निक जोनस के कॉन्सर्ट पर मां प्रियंका चोपड़ा के साथ दिखी मालती मैरी, किया अपना पहला साउंड चेक!
तस्वीर है बेहद क्यूट!

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस एक ऐसा कपल है, जिनका क्रेज सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया में है। प्रियंका चोपड़ा तो एक गोलबल आइकॉन बन चुकी है। साथ अब प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अपनी प्यारी बेटी मालती मैरी की क्यूट सी तस्वीरें भी शेयर करते है, जिसके वजह से उनकी नन्ही भी काफी मशहूर हो गयी है। प्रियंका और निक हमेशा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ ही दिखाई देते है। मालती मैरी की प्यारी प्यारी तस्वीरों पर लोग प्यार बरसाते है। कुछ समय पहले हुए निक जोनस और उसके भाइयों के कॉन्सर्ट के वक़्त भी प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ मौजूद थी। प्रियंका और निक की प्यारी बेटी मालती मैरी ने पापा के कॉन्सर्ट पर अपने जीवन का पहला साउंड चेक किया। और इस मौके को खूबसूरती से कैप्चर कर प्यारी तस्वीर भी पापा निक जोनास और प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की है।
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस कही भी जाते है तो अपनी बेटी मालती मैरी को साथ लेकर ही जाते है। हाल ही में हुए जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट पर प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ पहुंची। पापा के कॉन्सर्ट पर मालती मैरी भी काफी खुश दिखाई दे रही है। प्रियंका चोपड़ा के साथ ही पति निक ने इस कॉन्सर्ट की कई शानदार तस्वीरें शेयर की है। प्रियंका ने शेयर की हुयी तस्वीरों में पुरे कॉन्सर्ट के माहौल की छवि दिखाई दे रही है। साथ ही पति निक और उसके भाइयों का शानदार परफॉर्मंस की झलक भी दिखाई दे रही है। वही प्रियंका चोपड़ा खुद इस कॉन्सर्ट के लिए शानदार तरीके से तैयार हुई थी। उसने भी पति के साथ कई लजवाब तस्वीरें शेयर की है। इस कॉन्सर्ट में प्रियंका की मां डॉ. मधु चोपड़ा भी शामिल हुई थी। साथ ही मालती मैरी की भी बैक साइड से ली हुई तस्वीर है जो की बेहद क्यूट है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Malti Marie’s First Easter Was All About Twinning With Mom Priyanka Chopra And Gorging On Chocolate Eggs!
इन सभी तस्वीरों में सबसे प्यारी तस्वीर है जो की निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। वह है प्रियंका और उसकी बेटी मालती मैरी की तस्वीर, जिसमे वह पापा के कॉन्सर्ट के लिए अपनी जिंदगी का पहला साउंड चेक करती नजर आ रही है। इस तस्वीर में निक अपनी बेटी को गोदी में पकड़े हुए है। मालती मैरी के पापा निक जोनस, जो की एक मशहूर अमेरिकन पॉप सिंगर और सॉन्ग राईटर भी है।
View this post on Instagram
साथ ही निक का Jonas Brothers नाम का बैंड भी है, जिसमे उसके भाई जो जोनस और केविन जोनस भी शामिल है। इस बैंड के सिर्फ अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में कई फैन्स है। अब इन फैन्स में निक जोनस की बेटी मालती मैरी भी शामिल हो गयी है। पापा निक जोनस ने बेटी की शेयर की हुई तस्वीर इतनी प्यारी है की, उसपर लोग प्यार की बौछार कर रहे है। इस तस्वीर में निक अपनी बेटी मालती मैरी को पकड़े स्टेज पर माइक लेकर कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान मालती मैरी के कानों में बड़े से हेडफोन्स लगाए दिखाई दे रहे है। निक जोनस ने इस तस्वीर के कैप्शन में भी कहा है की, ये उसका पहला साउंड चेक है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Priyanka Chopra Announces New Film Head Of State, Madhu Chopra Reveals Why She Rejected Many Films Initially
निक और प्रियंका!! आप ऐसी प्यारी प्यारी तस्वीरें पोस्ट करोगे तो हम अपना दिल कैसे थाम कर रखेंगे? इतनी क्यूट सी तस्वीरों को देख हम अपने दिलों पर कैसे काबू रख पाएंगे जरा बताए? खर इस प्यारी चोपड़ा-जोनस फैमिली की इन तस्वीरों ने तो इंटरनेट पर आग लगा दी है। आगे भी ऐसी ही प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर होती रहे और हम अपने दिलों पर काबू रखे बिना इन तस्वीरों पर प्यार बरसाते रहे यही एक आशा है।
First Published: April 16, 2023 12:13 PM‘Citadel’ Premiere: Priyanka Chopra Twins With Richard Madden’s Blue Eyes In A Versace Gown