Preity Zinta विदेश में होकर भी भारतीय परंपराओं का करती है सम्मान, जुड़वा बच्चों का कराया मुंडन!
भारतीय परंपराओं से जुडी है एक्ट्रेस!

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा उन खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार है जो लोगों के आज भी दिलों में बसती है। कई सालों से प्रीति जिंटा इंडस्ट्री से दुरी बनाए हुए है। फिर भी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव दिखाई देती है। जीन गुडनइफ से शादी करने के बाद प्रीति ने सरोगेसी के जरिए साल 2021 में अपने जुड़वा बच्चों का इस दुनिया में स्वागत किया। अपने जुड़वा बच्चें, जय और जिया को भारतीय परंपराओं से भी जोड़े रखने के लिए प्रीति जिंटा ने हाल ही में अपने बच्चों का मुंडन कराया। दोनों बच्चों की मुंडन सेरेमनी होने के बाद उनकी एक बेहद प्यारी तस्वीर प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और इस बारे में अपने फैन्स को जानकारी दी।
View this post on Instagram
दिल से (Dil Se), लक्ष्य (Lakshya), सलाम नमस्ते (Salaam Namaste), कल हो ना हो (Kal Ho Na Ho), वीर जारा (Veer-Zaara) और दिल चाहता है (Dil Chahta Hai) जैसी तमाम सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी प्रीति जिंटा अब दो बच्चों की मां बन चुकी है। बॉलीवुड की ‘डिंपल गर्ल’ के नाम से जानी जाने वाली प्रीति जिंटा इंडस्ट्री से दूर होने के बावजूद आज भी लोगों के दिलों में बसती है। सोशल मीडिया के जरिए प्रीति हमेशा अपने फैन्स से जुडी रहती है। अपनी निजी लाइफ हो या प्रोफेशनल, वह हर एक खबर अपने फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Preity Zinta Thanks Hrithik Roshan For Helping With Her Twins On A Long Flight, Calls Him An ‘Amazing And Thoughtful Father’
हाल ही में प्रीति ने अपने जुड़वा बच्चें जिया और जय का मुंडन करवाया। भारतीय परंपराओं के अनुसार बच्चे के जन्म के बाद रीती रिवाजों से उनका मुंडन करवाते है। भले ही आज प्रीति विदेश में रह रही हो, लेकिन अपने पति जीन गुडइनफ और जुड़वा बच्चों के साथ वह भारतीय त्यौहार मनाती दिखाई देती है। वही प्रीति ने अपने जुड़वा बच्चों का मुंडन करने के बाद उनकी एक प्यारी सी तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस तस्वीर में प्रीति जिंटा के दोनों प्यारे बच्चें जिया और जय बैठे हुए कैमेरा की तरफ पीठ करके दिखाई दे रहे है।
View this post on Instagram
बच्चों की मुंडन सेरेमनी के बाद प्रीति ने ये तस्वीर शेयर कर लिखा है की, उसके जुड़वा बच्चों का मुंडन समारोह इस हफ्ते के अंत में संपन्न हुआ। इसके साथ ही प्रीति ने भारतीय मुंडन रीती के बारे में स्पष्टीकरण देते हुए लिखा है की, हिंदु समाज में बच्चों के लिए पहली बार बाल मुंडवाना उनके पिछले जन्मों की स्मृति से शुद्धिकरण और अतीत से मुक्ति पाने का संकेत माना जाता है। प्रीति के दोनों प्यारे बच्चे जिया और जय की ये तस्वीर उसके फैन्स को काफी पसंद आ रही है। भारतीय फैन्स एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे है। एक ने कहा की, “आप एक सच्ची भारतीय महिला है जो सभी को गर्व महसूस कराती है, मुझे आजतक मुंडन के रीती के बारे में पता नहीं था, प्यार और आशीर्वाद!” एक ने कहा की, “कितने जल्दी बड़े हो गए।” एक ने लिखा है की, “अभिनंदन!” इस तरीके से कई फैन्स प्रीति के इस प्यारी तस्वीर पर कॉमेंट्स कर रहे है।
और पढ़े: With Unconventional Roles, Preity Zinta Said Salaam Namaste To Iconic Film Fashion
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा ने साल 2016 में लॉस एंजिल्स के जीन गुडनइफ से शादी कर ली। वही साल 2021 में इस प्यारे कपल ने सेरोगेसी द्वारा अपने जुड़वा बच्चे जिया और जय का इस दुनिया में स्वागत किया। विदेश में रह कर भी प्रीति खुद को और अपने परिवार को भारत से हमेशा जोड़े रखती है, और एक्ट्रेस की इसी खूबी से फैन्स को गर्व महसूस होता है।
First Published: July 11, 2023 10:31 AMप्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ को किया शादी की 7वी सालगिरह पर विश, लोग दे रहे ‘दिल से’ बधाइयाँ!