प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ को किया शादी की 7वी सालगिरह पर विश, लोग दे रहे ‘दिल से’ बधाइयाँ!

प्रीटी वुमन की प्रीटी तस्वीरें!

प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ को किया शादी की 7वी सालगिरह पर विश, लोग दे रहे ‘दिल से’ बधाइयाँ!

1998 में शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल से’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को कौन नाही जानता। अपनी खूबसूरत डिंपल वाली हसी और शानदार एक्टिंग से प्रीति ने अपने करियर के समय में लोगों के दिलों में जगह बना ली थी। आज प्रीति जिंटा पति जीन गुडइनफ के साथ अपने शादी की 7वी सालगिरह मना रही है। इसी मौके पर प्रीति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बेहद क्यूट सा वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उसने पति जीन के साथ बिताए कई प्यारे प्यारे पलों को कैप्चर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

एक ऐसा वक़्त था जब हर कोई प्रीति जिंटा की खूबसूरती का, उसकी मासूमियत का दीवाना बन चूका था। फिल्म ‘दिल से’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने से प्रीति ने टेलीविजन पर कई एड्स भी किये। फिल्म ‘दिल से’ के बाद इस खूबसूरत एक्ट्रेस का फिल्मी करियर बड़ी जोरो-शोरो से शुरू हुआ। लेकिन प्रीति का निजी जीवन काफी विवादित और चर्चित रहा। लेकिन आखिरकार जीन के रूप में उसे अपने जीवन का सच्चा प्यार मिल ही गया। 29 फरवरी 2016 में जीन और प्रीति ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। उसके बाद प्रीति फ़िल्मी दुनिया से काफी दूर चली गयी।

और पढ़े: With Unconventional Roles, Preity Zinta Said Salaam Namaste To Iconic Film Fashion

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति और जीन ने 29 फरवरी को शादी कर ली, इसीलिए प्रीति इस शादी को लिप ईयर शादी भी कहती है। क्यों की यह दिन 4 साल में एक बार आता है। अपने शादी की 7वी सालगिरह पर प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति जीन के साथ एक बेहद प्यारा वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में प्रीति और उसके पति जीन के कई सारी प्यारी प्यारी तस्वीरें है। इस वीडियो के माध्यम से अपने पति के साथ शेयर किये इस प्यारे पलों के लिए प्रीति ने पति जीन को सालगिरह की बधाइयाँ भी दी है। साथ ही प्रीति को विश्वास भी नहीं हो रहा की उनकी शादी को 7 साल हो चुके है। खुशियों और प्यारी प्यारी यादों से भरे और भी सालगिरह आये इसलिए प्रीति अपने पति जीन को शुभकामनाएं दे रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी प्रीति ने एक क्यूट सी तवसिर पोस्ट की है जिसमे ‘गुडइनफ’ लिखी एक कैप की तस्वीर है। इस पोस्ट पर प्रीति ने लिप ईयर लिखते हुए दुःख जताया है की इस साल 29 फरवरी नहीं आ रही और यह तारीख कैलेंडर से मिसिंग है।

प्रीति जिंटा की इस सालगिरह की पोस्ट पर उनके उसके फैन्स के साथ ही इंडस्ट्री के कई दोस्तों और सेलेब्स ने भी अपना प्यार बरसाया है। फिल्म ‘सोल्जर’ के उनके को-स्टार बॉबी देओल, नंदिता मेहतानी, उज्वला राउत, ने भी शादी की सालगिरह पर प्रीति और जीन को बधाइयाँ दी है।

और पढ़े: Preity Zinta Celebrated 19 Years Of ‘Kal Ho Naa Ho’ By Sharing Her Fav Scene. And It’s Pretty Much The Best Life Lesson From Aman!

आप को बता दे की, प्रीति और जीन को 2 प्यारे प्यारे बच्चे भी है। नवंबर 2021 में, इस कपल को सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चे जय और जिया को जन्म दिया। प्रीति और जीन अपने दोनों बच्चों से बेहद प्यार करते है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

प्रीति अभी एक बिजनेस वुमन है और आईपीएल टीम ‘किंग्स इलेवन पंजाब’ की मालकिन भी है। इसके साथ ही प्रीति के पति जीन गुडइनफ भी एक बिजनेसमैन है और अमेरिका की कंपनी एनलाइन में फाइनैंस के वाइस प्रेजिडेंट है।

Preity Zinta’s Fun Reunion Pic With Friends Sonali Bendre, Hrithik Roshan, And Others Will Give You Major Sunday FOMO!

First Published: March 02, 2023 11:15 AM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!