हर्षद चोपड़ा संग अपनी केमिस्ट्री पर दिल खोलकर बोली प्रणाली राठौर, स्ट्रगल के दिनों का दर्द किया बयां

प्रणाली राठौड़ का छलका दर्द!

हर्षद चोपड़ा संग अपनी केमिस्ट्री पर दिल खोलकर बोली प्रणाली राठौर, स्ट्रगल के दिनों का दर्द किया बयां

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रणाली राठौड़ आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक्ट्रेस ने अपनी अच्छी-खासी पहचान बनाई है। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा गोयनका के किरदार में घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रणाली राठौड़ ने टीवी जगत में अपना लंबा सफर तय किया है। प्रणाली राठौड़ ने अपने टीवी करियर के दौरान सकारात्मक से लेकर नकारात्मक तक कई तरह की भूमिकाएँ निभाई हैं। वहीं इस सीरियल के पहले प्रणाली राठौड़ कई शोज में नजर आई लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिल पाई। इस बीच एक्ट्रेस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया। प्रणाली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा और कैसे वह इस मुकाम तक पहुंचीं।

प्रणाली राठौड़ ने कही दिल की बात

प्रणाली राठौड़ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद करती नजर आईं। प्रणाली ने बताया कि जब वो छोटी थी तो अपनी मां के साथ सीरियल देखा करती थी और उन किरदारों को निभाने के बारे में सोचती थी। एक्ट्रेस उन किरदारों की एक्टिंग भी किया करती थीं। अपने इस ख्वाब को पूरा करने के लिए प्रणाली ने काफी मेहनत की है। प्रणाली राठौड़ ने बताया कि, वो उस समय छोटी थी इस वजह से ऑडिशंस के लिए वो अकेले ट्रैवेल नहीं कर सकती थी। ऐसे में वो अपनी मां के साथ ऑडिशन के लिए जाती थी। तपती धूप में वो एक जगह से दूसरी जगह जाती थी। ऐसा उन्होंने पूरे एक साल किया था। वहीं अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रणाली राठौड़ ने काफी रिजेक्शन भी झेले हैं।

जिसके बारे में उन्होंने बताया कि उनके लिए पहला प्रोजेक्ट मिलना काफी मुश्किल था। वह अपनी मां के साथ ऑडिशन देने जाती थीं और उनका पूरा दिन ऑडिशन में बीतता था। एक्ट्रेस का कहना है कि ऑडिशन के दौरान उन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं, प्रणाली राठौर ने बताया कि एक समय था जब उन्हें लगता था कि वह एक्ट्रेस बनने के लिए नहीं बनी हैं।

और पढ़े: राधिका आप्टे भी बॉडी शेमिंग का हो चुकी हैं शिकार, कहा “ज्यादा वजन की वजह से नहीं मिली फिल्म!” 

जब प्रणाली राठौड़ के मन में नकारात्मक भाव आया, तभी उनके परिवार ने उनका बहुत साथ दिया था। जिसके बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि, एक वक्त था जब उन्हें सिर्फ रिजेक्ट किया जाता था। इससे वह काफी डिमोटिवेट हो गईं थीं। लेकिन उनके परिवार ने सिखाया कि रिजेक्शन की वजह से कभी हार नहीं मानना है बल्कि सीखना है। यह सीख प्रणाली राठौड़ के काफी काम आई। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें खुद पर काम करना चाहिए और उन रिजेक्शन्स को पॉजिटिव लेना चाहिए। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करती हैं क्योंकि उन्हीं की वजह से वह आज यहां तक पहुंची हैं।

हर्षद चोपड़ा के बारें में बोली प्रणाली राठौड़

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली राठौड़ अपने से 13 साल बड़े एक्टर हर्षद चोपड़ा के साथ रोमांस कर रही हैं। ऑनस्क्रीन दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री कमाल की लगती है। इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि, वो एक्सट्रोवर्ट हैं ऐसे में उन्हें लोगों से बात करना, नए लोगों से दोस्ती करना अच्छा लगता है और सेट पर काफी अच्छे लोग हैं, सब बढ़िया लोग हैं। प्रणाली राठौड़ ने हर्षद चोपडा को डेट करने की खबरों पर कहा कि, वो दोनों वाकई बहुत अच्छे दोस्त हैं, लंबे समय से एक-दूसरे के साथ शूटिंग कर रहे हैं।

और पढ़े: सिंगर ध्वनि भानुशाली का हर स्टाइल है शानदार, फॉलो करें एक्ट्रेस का यह फैशन!

गौरतलब है कि, प्रणाली राठौड़ ने अपने करियर में प्यार पहली बार, जात ना पूछो प्रेम की, बैरिस्टर बाबू, क्यूँ उत्तरे दिल छोड़ आए जैसे शोज में नजर आ चुकीं हैं। फिलहाल प्रणाली सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ रही हैं।

TMF: ‘आभारी हूं की रिजेक्शन मिले…’ नूपुर सेनन ने मुंबई आने के बाद के स्ट्रगल की बताई कहानी!

First Published: April 17, 2023 12:56 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!