साऊथ स्टार्स पवित्रा लोकेश और नरेश बाबू ने रचाई शादी, शेयर किया वीडियो!

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर नरेश बाबू और एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के अफेयर के चर्चे खूब सुर्खियों में रहे हैं। दोनों की शादी की खबरें भी जोरों में थीं। वहीं अब पवित्रा लोकेश अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नरेश बाबू के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी है। इस बात की जानकारी खुद दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने चाहने वालों और फैन्स के साथ साझा की है। पवित्रा और नरेश की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। नरेश चौथी बार शादी के बंधन में बंधे हैं, इससे पहले एक्टर अपनी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति से अलग होकर पवित्रा लोकेश संग सात फेरे लिए। वहीं एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश की भी यह तीसरी शादी है।

बता दें, एक्टर नरेश बाबू पहले ही तीन शादी कर चुके हैं। चौथी बार 60 साल की उम्र में एक्टर ने पवित्रा लोकेश संग शादी रचाई हैं। नरेश और पवित्रा ने अपनी शादी का वीडियो शेयर किया है और फैन्स से प्यार और आशीर्वाद भी मांगा है। इस वीडियो में पवित्रा और नरेश शादी की रस्में निभाते और सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं। अपनी चौथी शादी में नरेश बाबू क्रीम कलर का धोती और कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं, वहीं पवित्रा लाल रंग की खूबसूरत साड़ी में दुल्हन की तरह सजी-धजी दिख रही हैं। बता दें, नरेश बाबू साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई हैं। अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा की ‘हमारे इस नए सफर में जिंदगी भर शांति और खुशियां हों, इसके लिए अपनी दुआओं की जरूरत है’।

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के सौतले भाई नरेश द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘बधाई हो नरेश गरु। शादीशुदा ज़िन्दगी की शुभकामनाएं।’, दूसरे ने लिखा, ‘बधाई हों’, तीसरे ने लिखा, ‘बधाई हो सर आपका जीवन मंगलमय हो’। ऐसे ही तमाम यूजर्स एक्टर और एक्ट्रेस को बधाइयां दे रहे हैं।

और पढ़े: शादी के बाद पहली बार रंगों में रंगे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, शेयर की अडॉरबल तस्वीर!

जानकारी के अनुसार, पवित्रा लोकेश की भी यह तीसरी शादी है। पवित्रा ने पहले एक इंजीनियर से शादी की थी। लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए। तलाक के बाद पवित्रा लोकेश साउथ एक्टर सुचेंन्द्र प्रसाद के साथ लिवइन में रहने लगी, दोनों ने साल 20007 में शादी की और यह शादी भी टिक नहीं पाई। सुचेंन्द्र और पवित्रा ने साल 2018 में एक दूसरे से तलाक ले लिया।

आपको बता दें, नरेश बाबू की पहली शादी सीनियर डांसर श्रीनू की बेटी के साथ हुई थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम नविन विजयकृष्ण है। इसके बाद एक्टर ने मशहूर कवी और गीतकार देवुलपल्ली कृष्णा शास्त्री की पोती रेखा सुप्रिया से शादी की थी। जिनसे उनका एक बेटा है, जिसका नाम तेजा है। इसके बाद नरेश बाबू ने तीसरी बार अपने से 20 साल छोटी राम्या रघुपति से शादी रचाई। राम्या ‘KGF’ फिल्म डायरेक्टर प्रशांत नील और रघुवीर रेड्डी की भतीजी हैं। दोनों को एक बेटा है। वहीं अब एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के साथ चौथी शादी की है।

और पढ़े: Hansika Motwani Strikes The Perfect Balance Between Minimalism, And Bridal Glam With A Red Saree For A Pre-Wedding Function

शादी के बाद नरेश बाबू और एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश को उनके फैंस खूब बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं। दोनों के द्वारा शेयर किए गए शादी के करीब 42 सेकेंड के वीडियो में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में हमारी तरफ से भी नरेश बाबू और एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश को शादी की हार्दिक बधाइयां।