दीपिका पादुकोण के ‘बेशर्म रंग’ गाने के सेट पर पहुंचे थे शाहरुख के लाडले अबराम खान, देखे वीडियो!
दीपिका ने लगाया अबराम को गले!

कई विवादों और ‘बायकॉट’ ट्रेंड के बाद शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकीं है। इस साल की सबसे हिट फिल्म बनकर उभरी ‘पठान’ को लेकर कई तरह के विवाद समाने आए थे। राजनीतिक जगत में भी दीपिका और शाहरुख की इस फिल्म को लेकर काफी विवाद देखने मिले। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ‘पठान’ में मेन लीड के तौर पर नजर आई। फिल्म के धमाकेदार गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका के लुक ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी थी। वहीं इस बीच इस गाने का मेकिंग वीडियो सामने आया है जिसमें दीपिका के साथ शाहरुख खान के बेटे अबराम की झलक देखने को मिल रही हैं।
View this post on Instagram
और पढ़े: YRF पठान इंस्टाग्राम लाइव पर शाहरुख ने जीता दिल, दीपिका और जॉन भी खिलखिलाये!
किंग खान के छोटे बेटे ने खींचा ध्यान
बता दें, वैभवी मर्चेंट ने दीपिका पादुकोण के विवादित गाने ‘बेशरम रंग’ को कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में दीपिका के कई सीन्स को लेकर लोगों ने नाराजगी भी जताई थी, लेकिन कुछ ने इस गाने में एक्ट्रेस के लुक की खूब सराहना की है। इस वीडियो को खराब मौसम में शूट किया गया था। दरअसल, हाल ही में यशराज फिल्म्स के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर ‘बेशर्म रंग’ गाने का मेकिंग वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट की बाइट्स शामिल हैं, जो चार्टबस्टर की शूटिंग के अपने अनुभव साझा करते हैं। इस वीडियो में जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो थी किंग खान के सबसे छोटे बेटे अबराम खान और दीपिका की झलक।
The song which became a vibe! Watch how #BesharamRang was shot and experience the journey of the cast and crew now! Book your tickets now – https://t.co/SD17p6wBSa | https://t.co/VkhFng5XLL
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you, in Hindi, Tamil and Telugu pic.twitter.com/gkaMJQGl9V
— Yash Raj Films (@yrf) February 13, 2023
वीडियो की बात करें तो अपने बेटे अबराम खान को सेट पर लाने के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान इसमें कहते हैं कि ये ऐसी जगह थी जहां उन्हें वेकेशन जैसा फील हुआ क्योंकि वो अपने बच्चों को शूटिंग के सेट पर साथ ले गए थे। वहीं वीडियो में साफतौर में देख सकते है कि शूटिंग में पहुंचे किंग खान के छोटे बेटे अबराम को दीपिका पादुकोण गले लगाते हुए दिख रही हैं। वीडियो में अबराम ब्लैक कलर के कपड़े पहने लॉलीपॉप खाते नजर आ रहे हैं। वहीं दीपिका पादुकोण लाल रंग की शॉल ओढ़े दिख रही हैं। अबराम को गले लगाते हुए दीपिका काफी खुश नजर आ रही हैं।
और पढ़े: इन्फ्लुएंसर ने की ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण की मिमिक्री, लोगों ने कहा, ‘तुमसे ना हो पायेगा’!
एक्शन मूड में दीपिका पादुकोण:
फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो इसमें दीपिका पादुकोण पहली बार एक्शन मूड में नजर आई हैं। फिल्म के मेन लीड में नजर आई दीपिका ‘पठान’ में एक आईएसआई एजेंट डॉ. रुबीना मोहसिन की भूमिका निभाई है। जोकि अपने परिवार को पहले ही खो चुकी होती हैं और देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। शाहरुख खान रॉ अजेंट के भूमिका में होते हैं। वहीं फिल्म में जॉन अब्राहम एक पूर्व-रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जो अपने परिवार को खोने के बाद देश के खिलाफ हो जाता है। ‘पठान’ में सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘टाइगर’ के रूप में कैमियो भूमिका निभाई हैं। फिल्म में दीपिका, शाहरुख और जॉन के अलावा डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा, प्रकाश बेलावाड़ी, एकता कौल, निखत खान जैसे कलाकार नजर आए हैं। 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई ‘पठान’ वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 950 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है।
View this post on Instagram
खैर फिल्म ‘पठान’ के मशहूर हुए गाने ‘बेशर्म रंग’ का यह मेकिंग वीडियो काफी वाइरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रही शाहरुख के बेटे अबराम खान की झलक लोगों को पसंद आ रही।
First Published: February 14, 2023 3:06 PM