आज पूरी दुनिया योग दिवस (International Yoga Day) मना रहा है। वही इस मौके पर बॉलीवुड में भी फिटनेस का जोर दिखाई दे रहा है। बॉलीवुड में भी शिल्पा शेट्टी से लेकर मलाइका अरोड़ा तक कई एक्ट्रेसेस रोजाना योगा करती है और अपनी फिटनेस बनाए रखती है। वही आज योगा दिवस के मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ना की सिर्फ खुद के योगा की तस्वीरें शेयर की है, लेकिन कई सेलेब्स ने खुद के फॅमिली की भी प्यारी प्यारी तस्वीरें शेयर की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने अपने परिवार की योगा करते हुए बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की है जो आपको जरूर देखनी चाहिए।
और पढ़े: कौनसा आसन कर रही Nimrat Kaur? International Yoga Day पर किया पोस्ट शेयर!
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी अपने फिटनेस बनाए रखने के लिए कई बार योगा करते दिखाई देती है। आज International Yoga Day के मौके पर करीना कपूर ने भी योग दिवस पर अपने फैन्स को बधाइयाँ देते हुए बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की है। करीना ने शेयर की इन तस्वीरों में उसके पति और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और साथ ही उनके छोटे नवाज जेह (Jeh Ali Khan) भी बेहद क्यूट तरके से योगा करते नजर आ रहे है। अपने पापा सैफ अली खान के साथ जेह योगा करते दिखाई दे रहा है। वही एक तस्वीर में जेह और सैफ अली खान के साथ तैमूर भी पीछे बॉक्सिंग करते नजर आ रहे है। नन्हें जेह बाबा को अपने पापा के साथ योगा करते हुए देख लोगों का दिल पिघला जा रहा है।
और पढ़े: Shilpa Shetty ने वृक्षासन करते हुए International Yoga Day पर दी खास बधाइयाँ, देखें वीडियो!
वही सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान अभी अपने परिवार के साथ योगा दिवस पर योगा करते नजर आ रही है। फिटनेस फ्रिक सोहा अली खान भी हमेशा अपने वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। वही International Yoga Day के मौके पर सोहा ने अपने परिवार के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमे उसके पति और एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Kemmu), नन्ही बेटी इनाया नौमी खेमू (Inaaya Naumi Kemmu) भी योगा करते हुए नजर आ रहे है। सोहा और उसकी फैमिली को योगा करते देख नेटिजन्स उनपर प्यार बरसा रहे है। कई फैन्स प्यारे प्यारे कमेंट्स भी दे रहे है।
आज के दिन कई सेलेब्स योगा करते हुए इस खास दिन को अपने अपने तरीके से मना रहे है। वही इस प्यारी पटौदी फैमिली को योगा करते हुए देख फैन्स बेहद खुश हो रहे हो।