‘मैडम सर’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी पंखुड़ी अवस्थी, वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे!

खुशी जाहिर कर शेयर किया वीडियो!

‘मैडम सर’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी पंखुड़ी अवस्थी, वीडियो के जरिए एक्ट्रेस ने किए कई खुलासे!

ये है आशिकी, रजिया सुल्तान और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी के घर पर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। पंखुड़ी अवस्थी ने कुछ समय पहले ही अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी अपने फैन्स और चाहने वालों से शेयर की थी। इस गुड न्यूज़ के बाद एक्ट्रेस को खूब बधाइयां भी मिल रही हैं। वहीं पंखुड़ी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने प्रेग्नेंसी से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर किया करती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं और साथ ही बताया कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कब पता चला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy Rode (@pankhuri313)

एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस बताती हैं कि कैसे उन्हें अपने गुड न्यूज के बारे में पता चला कि वह प्रेग्नेंट हैं। एक्ट्रेस अपने वीडियो में बताती हैं कि वह पूरे नवंबर से गोवा में शूटिंग कर रही थीं और फिल्म के आखिरी पार्ट के शेड्यूल के साथ-साथ नवंबर के अंत में उन्हें अजीब सा अहसास होता है। उन्हें काफी थकान भी महसूस होती है। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि वो और उनके पति गौतम डिनर के लिए बाहर गए थे, इस दौरान उन्होंने बाहर का सब कुछ ऑर्डर किया लेकिन कुछ खा नहीं पाई। उस वक्त एक्ट्रेस को लगा कि शायद वो थकी हुई हैं। आगे पंखुड़ी अवस्थी इस वीडियो में बताती हैं कि, वो वापस मुंबई आ गईं और तुरंत मैडम सर के प्रोमो शूट में लग गईं, इस बीच उन्हें पता नहीं चला कि उनके साथ क्या हो रहा है।

और पढ़े: पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने दी खुशखबरी, शादी के 5 सालों बाद बनने जा रहे है पैरेंट्स! 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pankhuri Awasthy Rode (@pankhuri313)

PCOD होने का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, एक दिन उनकी छुट्टी थी और उनके पीरियड्स नहीं आए थे, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया क्योंकि PCOD में पीरियड्स में देरी होना आम बात है। इस दौरान बस उन्हें एक बात का अहसास हो रहा था कि वो थकी हुई हैं। इस दौरान उन्हें जी मचलने या उल्टी होने की शिकायत नहीं हुई। इसके बाद पंखुड़ी अवस्थी ने बताया कि सुबह का वक्त था जब उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया और उस वक्त गौतम सो रहे थे। एक्ट्रेस ने अपनी फीलिंग जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने दो स्ट्रिप्स पर टेस्ट किया और दोनों को डबल लाइन मिली। उन्होंने उस समय बहुत सारी भावनाओं को महसूस किया। उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में पंखुड़ी अवस्थी येलो कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लग रहा है।

और पढ़े: भारती सिंह ने बेटे लक्ष्य को लेकर जताई इच्छा; कहा, ‘मैं चाहती हूं बेटे की वजह से हो इन्सल्ट!’ 

गौरतलब है कि एक्टर गौतम रोडे के साथ शादी के पांच साल बाद मां बनने की खुशी पंखुरी अवस्थी के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। गौतम और पंखुरी अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पंखुरी अवस्थी के लिए ये पल वाकई बेहद खास हैं। ऐसे में हम भी गौतम और पंखुरी को माता-पिता बनने की दिल से बधाई देते हैं।

“Aap PCOD Se Thode Bade Lagne Lagte Ho”: Dhvani Bhanushali On Growing Up With Acne And PCOD

 

First Published: April 25, 2023 5:57 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!