पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे ने दी खुशखबरी, शादी के 5 सालों बाद बनने जा रहे है पैरेंट्स!

एक्टर गौतम रोडे और एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी टीवी जगत के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं। कुछ दिनों पहले पंखुड़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी अपने फैंस और चाहने वालों से शेयर की थी। इस गुड न्यूज़ के बाद से पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे के फैंस काफी खुश हैं और इस जोड़ी को बधाई भी दे रहे हैं। गौतम और पंखुड़ी अपनी शादी के पांच साल बाद पहली बार पैरेंट बनेंगे। वहीं अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी काफी उत्साहित हैं। हाल ही में दोनों ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दिल की बात शेयर की है।

प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद हाल ही में गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी एक इंटरव्यू देते नजर आए। इस दौरान दोनों ने अपने बच्चे को इस दुनिया में आने को लेकर दिल खोलकर बात की और अपनी खुशी जहीर की हैं। इस इंटरव्यू के दौरान गौतम रोडे बताते हैं कि, वो एक पिता बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि इस दौरान वो बिलकुल भी नर्वस नहीं हैं। एक्टर का कहना है कि हर कोई उनसे कह रहा है कि बच्चे के आने के बाद वह रात को सो नहीं पाएंगे, लेकिन गौतम खुद को रात का उल्लू बताते हैं।

आगे गौतम कहते हैं कि, वो रात भर एक्सरसाइज करते हैं, इसलिए वो रात को अपने बच्चे की देखभाल कर सकते हैं। गौतम रोडे यह भी बताते हैं कि, वो बस अपने बच्चे का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उनकी बीवी पंखुड़ी की प्रेग्नेंसी छठा महीना शुरू हो चुका है।

और पढ़े: Exclusive: Malvika Sitlani Spills The Tea On Her Beauty Journey, Pregnancy Skincare, And Balancing A Startup

PCOD से जूझ रही थी पंखुड़ी अवस्थी

वहीं अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही पंखुड़ी अवस्थी ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, मां बनने का अनुभव उनके लिए बहुत अलग है, उनका पूरा शरीर कई बदलावों से गुजरा है। आगे पंखुड़ी बताती हैं कि, अभी वो खुद को मां कहलाने के विचार की गहराई को नाप नहीं सकती हैं। एक्ट्रेस को लगता है कि, जब वो अपने बच्चें को देखेंगी तो वो उसमें डूब जाएंगी।

पंखुड़ी अवस्थी ने प्रेग्नेंसी के पहले दिन को याद करते हुए बताया कि, उन्हें PCOD की दिक्कत है, ऐसे में उन्हें पता था की उनके पीरियड्स का देर से आना सामान्य बात है। इसलिए उन्होंने किसी टेस्ट के बारे में सोचा नहीं, लेकिन फिर जब उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया तो रिजल्ट पॉजिटिव आया। पंखुड़ी बताती है कि, उस समय गौतम सो रहे थे, जब उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया था। पंखुड़ी आगे कहती हैं कि, शादी के पांच साल हो चुके थे और वो कोशिश कर रहे थे लेकिन इस बार पॉजिटिव टेस्ट आने के बाद वो काफी खुश हुई।

और पढ़े: Twitter’s Crying Over How Rihanna’s Pregnancy Will Delay Her New Album, Possible Tour!

शादी के पांच साल बाद माता-पिता बनने की खुशी गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी के अंदर खूब देखी जा सकती है। दोनों अपने पहले बच्चे का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। ऐसे में हम भी गौतम और पंखुरी को माता-पिता बनने पर दिल से बधाई देते हैं।