Bigg Boss OTT 2 की Palak Purswani को Avinash Sachdev से मिला था धोखा; कहा, “टूट गई थी…!”

Palak-Purswani-opens-up-about-depression-after-cheated-by-Avinash-Sachdev-Bigg-Boss-ott-2

Bigg Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट के रूप में टीवी पर छाई हुई पलक पुरसवानी (Palak Purswani) का फैन फॉलोविंग काफी बड़ा है। शो में भाग लेने के बाद पलक के दीवाने और भी बढ़ गए है। जहां एक्ट्रेस टीवी शो में अपना जलवा बिखेर रही है, वही उसने अब एक चौंका देने वाली बात का खुलासा भी किया है। पलक अपने टूटे हुए रिश्ते के बारे में बताती दिखाई दी। जहां एक्ट्रेस ने ये भी बताया की कैसे प्यार में धोखा मिलने के कारण वह कई दिनों तक डिप्रेशन में थी। आपको बता दे की पलक पुरसवानी एक्टर अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) के साथ कई सालों तक रिश्ते में थी और अब वह अलग हो गए है।

और पढ़े: From Dhanush-Aishwaryaa To Nitish Bharadwaj-Smita Gate: 6 Celebrity Breakups Of Recent Times That Left Us Feeling Hopeless!

Bigg Boss OTT 2 शो फिलहाल काफी हिट साबित हुआ है। शो देखने वालों की तादात दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। वही इस शो में कई झगडे और कॉन्ट्रोवर्सीज भी होती रहती है। साथ ही इस शो में कई कंटेस्टेंट्स अपने निजी जीवन की बातें भी एकदूसरे से शेयर करते रहते है। वही अब इस शो की कंटेस्टेंट पलक पुरसवानी ने भी एक धक्कादायी बात का खुलासा किया है, जिस वजह से एक्ट्रेस सुर्ख़ियों में छाई हुई है। हाल ही में बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन के बारे में खुलासा किया। पलक ने अपने और एक्टर अविनाश सचदेव के रिश्ते के बारे में कई बातें बताई। पलक ने कहा की, अविनाश सचदेव द्वारा उन्हें धोखा दिए जाने के बाद वह पूरी तरह से टूट गई थी।

पलक और अविनाश सचदेव लगभग 4 सालों तक एकदूसरे के साथ थे। वही इस रिश्ते में पलक को अविनाश की तरह से जितना प्यार चाहिए था उतना कभी मिला नहीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस को प्यार में धोखा मिला, जिस वजह से उसने ये रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था। आपको बता दे की अविनाश सचदेव भी Bigg Boss OTT 2 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए है और दोनों शो में साथ एक ही घर में रह रहे थे।

और पढ़े: TV Actors Palak Purswani And Avinash Sachdev Have Broken Up After 4 Years. Our Faith In Love Just Went Down A Notch!

पलक ने बताया की, जब वह उसके शो Durga-Mata Ki Chayya की शूटिंग की सेट पर थी तभी ये सब हुआ था, जिसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थी। इन सब बातों के दौरान एक्ट्रेस Simran Budharup उनके साथ थी और उसने ही पलक को डिप्रेशन से बाहर आने में मदद भी की। इस बात को अविनाश ने शो में ख़ारिज किया। लेकिन सिमरन (Simran Budharup)ने अपनी दोस्त की मदद करने शोशल मिडिया पर एक पोस्ट भी डाला जिसमे वह अविनाश को ‘झूठा नं. 1’ कहती नजर आ रही है।

पलक पुरसवानी को जब प्यार में धोखा मिला तब वह टूट चुकी थी, और वह अभी भी सिंगल ही है। वही Bigg Boss के घर से हाल ही में बाहर निकली पलक ने किया ये खुलासा बेहद चौंका देने वाला साबित हो रहा है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.