HBD Nushrratt Bharuccha: नुसरत भरूचा ने लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद भी नहीं मानी थीं हार, आज हैं हिट एक्ट्रेस!
करियर में देखे है उतर चढाव!

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने अपनी शानदार एक्टिंग से अपने फैन्स और चाहने वालों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आज के समय में एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नुसरत ने बहुत कम समय में अपने बेहतरीन अदाकारी से इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। हालांकि बड़ी सफलता हासिल करने से पहले एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। टीवी से सीधे बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने के बाद लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों से नुसरत भरूचा काफी निराश थीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। आज नुसरत भरूचा के 38वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं एक्ट्रेस की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।
View this post on Instagram
फ्लॉप फिल्मों के बाद भी नुसरत भरूचा ने नहीं मानी हार
नुसरत भरूचा का जन्म 17 मई 1985 को मुंबई शहर में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता का नाम तनवीर भरूचा है जो एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां का नाम तसनीम भरूचा है जो एक हाउस वाइफ हैं। नुसरत ने अपनी स्कूलिंग लीलावतीबाई पोदार हाई स्कूल, मुंबई से की और ग्रेजुएशन की पढ़ाई जय हिंद कॉलेज से की। पढ़ाई खत्म करने के बाद नुसरत ने छोटे पर्दे से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। नुसरत भरूचा पहली बार साल 2002 में सीरियल किटी पार्टी में नजर आई थीं। इस सीरियल के बाद एक्ट्रेस ने लंबी छलांग मारी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। नुसरत भरूचा को साल 2006 में एक फिल्म ऑफर हुई थी। जिसके लिए एक्ट्रेस ने बिना कुछ समझे हां कर दी थी।
और पढ़े: क्या है यह ‘वर्टिगो’ जिससे बॉलीवुड है परेशान? नुसरत भरूचा, आयुष्मान खुराना भी हो चुके है शिकार!
नुसरत भरूचा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से की। एक्ट्रेस की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप हो गई। इसके बाद नुसरत 2009 में फिल्म कल किसने देखा में नजर आईं। नुसरत की ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं। एक्ट्रेस की दोनों ही फिल्में करियर की शुरुआत में बुरी तरह फ्लॉप रहीं। ऐसे में उन्होंने हिम्मत हारने की बजाय इस चुनौती को स्वीकार किया और आगे बढ़ गईं। साल 2009 के बाद 2010 में नुसरत डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी की सस्पेंस फिल्म लव सेक्स और धोखा में दिखाई दीं। नुसरत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
View this post on Instagram
सस्पेंस फिल्म लव सेक्स और धोखा के बाद नुसरत 2011 में एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ डायरेक्टर लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा में नजर आईं। इस फिल्म को दर्शकों ने तो खूब सराहा ही, साथ ही कार्तिक और नुसरत की जोड़ी भी हिट साबित हुई। इन दोनों फिल्मों के अच्छे रिस्पॉन्स के बाद नुसरत भरूचा ने राहत की सांस ली। फिल्म प्यार का पंचनामा के बाद नुसरत भरूचा की फिल्म प्यार का पंचनामा 2, सोनू के टीटू की स्वीटी और ड्रीम गर्ल लगातार हिट साबित हुई। नुसरत भरूचा आज उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
और पढ़े: Exclusive: Nushrratt Bharuccha, Sreenivas Talk ‘Chatrapathi,’ Women In Films, Pan India Releases And More
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कुछ लोगों का स्वभाव ऐसा होता है कि शुरुआत में मिली असफलता के कारण वे अपना काम करना बंद कर देते हैं। हालांकि ऐसा करना गलत है। एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं। करियर के शुरुआत में लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद आज अपनी हिट फिल्मों के दम पर नुसरत हिट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। हम नुसरत भरूचा को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।
First Published: May 17, 2023 12:12 AMNushrratt Bharuccha’s Pearly White Lehenga Is Perfect For A Summer Wedding