नीति टेलर ने किया अपने जन्म को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा, “मृत्यु के बाद मिला दूसरा जीवन!”

टेलीविजन एक्ट्रेस नीति टेलर को आज घरों-घरों में पहचान मिली है। बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2, झलक दिखला जा 10, कैसी ये यारियां जैसे शो से नीति को पहचान मिली है। इस प्यारी सी चुलबुली एक्ट्रेस के कई फैन्स है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान नीति ने अपने जन्म के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है। नीति बचपन से ही एक फाइटर की तरह अपनी सारी समस्याओं का सामना करती आ रही है। इस बारे में कहते हुए नीति ने ये बात बताई की, वह मृत्यु के दरवाजे से वापिस आई है। चलिए जानते है ऐसा क्या हुआ था नीति टेलर के साथ, जिससे उसे इस पड़ाव से गुजरना पड़ा।

बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 से एक्ट्रेस नीति टेलर काफी मशहूर हुई। इस सीरियल में उसके किरदार ने लोगों से तारीफें बटोरी। पिछले साल नीति ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में भाग लिया था। इस दौरान पहली बार नीति ने अपने स्वास्थ्य से जुडी कुछ समस्याओं के बारे में भी जिक्र किया, जिसके बाद लोगों को पता चला की एक्ट्रेस ने इस मुकाम पर पहुँचने के लिए कितनी समस्याओं का सामना किया है। डांस रियलिटी शो के दौरान नीति ने बचपन के उसके स्वास्थ्य परेशानियों के बारे में कहते हुए उसके दिल में छेद होने के बारे में बताया था। यह पता लगने के बाद एक्ट्रेस को काफी दर्दनाक ट्रीटमेंट से होकर भी गुजरना पड़ा था। लेकिन इन्हीं बातों ने नीति को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया और जीवन से लड़ने के लिए तैयार किया।

और पढ़े: धीरज धूपर की पत्नी विन्नी अरोड़ा का ये खूबसूरत पेंडंट Breast Milk से है बना, एक्ट्रेस ने किया खुलासा!

हाल ही में ETimes के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान भी नीति ने और एक चौंकाने वाली बात का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने इन इंटरव्यू में हुई बातचीत के दौरान बताया की, जन्म के दौरान वह पूरी नीली पड़ गई थी और ‘ब्यू बेबी’ की तरह जन्म लिया। साथ ही इस बात का खुलासा भी एक्ट्रेस ने किया की, जन्म के बाद कुछ मिनिटों तक वह सांस नहीं ले रही थी, वह मृत दिखाई दे रही थी और कुछ ही समय में वह जिंदा हो गई। वह जिंदगी से लड़ी और वापिस आ गई, इसीलिए एक्ट्रेस को लगता है की वह जीवन में कुछ भी कर सकती है। एक्ट्रेस ने कभी नहीं सोचा था की उसकी सीरियल कैसी ये यारियां इतनी बड़ी हिट साबित होगी। लोगों ने उसके और पार्थ समथान की जोड़ी को काफी प्यार दिया।

और पढ़े: बरुन सोबती और पश्मीन मनचंदा के घर दुबारा गुंजी नन्ही किलकारियां, दूसरी बार बने पैरेंट्स!

नीति टेलर इस बात को मानती है की जिंदगी बहुत छोटी है और आगे क्या होने वाला है ये कोई नहीं जानता। इसीलिए एक्ट्रेस अपनी जिंदगी खुल कर जीती है। नीति अपने बचपन को अपने जिंदगी का सबसे मजबूत दौर कहती हैं और हमें भी ये बिलकुल सही लगता है। नीति टेलर एक सच्ची फाइटर है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.