निया शर्मा ‘जमाई 2.0’ को स्टार रवि दुबे और फैमिली संग बिता रही क्वालिटी टाइम, शेयर की प्यारी तस्वीरें!

एक हजारों में मेरी बहना है फेम निया शर्मा अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए काफी जानी जाती हैं। करीब 10 साल के अपने करियर में एक्ट्रेस हर दिन अपने ट्रांसफॉर्मेशन से बिजली गिराती रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की शानदार फैन फॉलोइंग है ऐसे में वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने को-स्टार और जमाई 2.0 फेम रवि दुबे के परिवार के साथ वक्त बिताती नजर आ रहीं है। निया ने अपनी मां, रवि दुबे और उसकी मां के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

टीवी सीरियल जमाई राजा में निया शर्मा अपने को-स्टार रवि दुबे के साथ नजर आई थीं। इस सीरियल में दोनों की बॉन्डिंग लोगों को खूब पसंद आई थी साथ ही लोग इस जोड़ी को आज भी खूब पसंद करते हैं। रिल के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों की बॉन्डिंग काफी शानदार है। निया अक्सर अपने सोशल मीडिया पर रवि के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दोनों के तमाम बोल्ड और नॉर्मल फोटोशूट भी वायरल होते रहते हैं। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो खुद अपनी मां उषा शर्मा और रवि दुबे के साथ उनकी मां सुधा दुबे के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर सभी मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। निया ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, दोस्तों का परिवार…सालों के अंतराल में…

और पढ़े: Nia Sharma Says She Looks For The Positives In Trolls That Call Her Sartorial Choice A Fashion Faux Pas

निया द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में रवि दुबे ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे हैं जबकि निया ने रेड कलर का शॉर्ट टॉप और ब्लू जीन्स कैरी की हुई है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर यूजर्स अपना रिएक्शन शेयर करते नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा कि, ‘परफेक्ट फ्रेम’, दूसरे ने लिखा कि, ‘माई बेबी लुक्स सो क्यूट’, तीसरे ने लिखा कि, ‘स्वीट फैमिली’। इसी तरह तमाम यूजर्स अपने कमेंट्स शेयर कर रहे हैं।

इस शो से निया शर्मा को मिली पॉपुलैरिटी

निया शर्मा के काम की बात करें तो उन्हें सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। निया इस सीरियल में मानवी चौधरी का किरदार निभाती नजर आई थीं। जिसके बाद एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिल गई। इसके बाद एक्ट्रेस को हिट शो जमाई राजा में देखा गया था। इस शो में निया के साथ एक्टर रवि दुबे नजर आए थे। इस शो के बाद लोगों ने दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया। इसके अलावा निया रियलिटी शो बॉक्स क्रिकेट लीग, खतरों के खिलाड़ी 8, और झलक दिखला जा सीजन 10 में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि इन दिनों एक्ट्रेस पर्दे से काफी समय से गायब हैं। निया शर्मा के फैन्स उन्हें जल्द ही शो में वापस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

और पढ़े: ‘Naagin 4’ Actress Nia Sharma Has A Solid Solution To Deal With Trolls And Cyber Bullies. We Like The Idea!

गौरतलब है कि, सीरियल जमाई राजा फेम निया शर्मा अक्सर अपने सिजलिंग अवतार से तहलका मचाती रहती हैं। इस बीच छोटे पर्दे से दूर एक्ट्रेस अपने दोस्त रवि दुबे और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने फैन्स की मुराद को पूरा करने हुए किसी शो में जल्द ही एंट्री करेंगी।