US वेकेशन से लौटने के बाद Nia Sharma ने शेयर किया अपना सिजलिंग लुक, देखें तस्वीरें!

Nia Sharma Latest Video: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) अपने ग्लैमरस अंदाज और फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। निया का हर अंदाज उनके फैन्स का दिल चुरा लेता है। निया शर्मा (Nia Sharma) टीवी की उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती को बखूबी बरकरार रखा है और लाखों दिलों पर राज कर रही हैं। अपने करियर के पिछले 10 सालों में निया ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है। वहीं इस ग्लैमरस गर्ल की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। ऐसे में अपने फैन्स से जुड़े रहने के लिए निया (Nia Sharma) अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। इसी बीच यूएस से छुट्टियां मनाकर लौटीं निया ने अपना लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

निया शर्मा ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो

एक हजारों में मेरी बहना है फेम निया शर्मा (Nia Sharma) अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती है और पोस्ट शेयर करती रहती है। इसी बीच यूएस से वेकेशन एन्जॉय कर घर लौटीं निया ने अपना लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर यूएस ट्रिप के कुछ वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। एक्टिव में छुट्टियां मनाकर लौटीं निया (Nia Sharma) ने समुद्र के नज़ारे का आनंद लेते हुए और अपनी मिरर सेल्फी शेयर की। अपनी ट्रिप को एन्जॉय करते हुए निया काफी खुश नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन के जरिए बताया कि, उन्हें घर वापस आए 4 दिन हो गए हैं, इस दौरान वो केवल सुबह उठकर पोस्ट करती हैं और खाना खाती हैं।

और पढ़े: निया शर्मा ‘जमाई 2.0’ को स्टार रवि दुबे और फैमिली संग बिता रही क्वालिटी टाइम, शेयर की प्यारी तस्वीरें!

इस लेटेस्ट पोस्ट में निया शर्मा (Nia Sharma) व्हाइट कलर के प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ ग्रे शार्ट स्कर्ट पहने और बालों में पोनी बनाएं हुए में बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं। इसके अलावा निया ने हाथ में ऑरेंज कलर का बैग लिया हुआ था और पैरों में पिंक और व्हाइट कलर के जूते पहने हुए है। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल’, दूसरे ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल एंड हॉट’, तीसरे ने लिखा, ‘लुकिंग गॉर्जियस’। ऐसे ही यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं।

इन शोज में नजर आई निया शर्मा

निया शर्मा के काम की बात करें तो निया शर्मा (Nia Sharma) 2011 से 2013 तक चले शो एक हजारों में मेरी बहन है में मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस शो में निया ने मानवी चौधरी का किरदार निभाया था। शो नागिन से निया ने काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके बाद निया को साल 2014 में मशहूर शो जमाई राजा में देखा गया। इस शो में निया (Nia Sharma) एक्टर रवि दुबे के साथ नजर आई थीं। इसके साथ ही निया ने रियलिटी शो झलक दिखला जा के सीजन 10 में भी अपने डांस का जलवा बिखेरा है।

और पढ़े: Nia Sharma की तरह चमकदार त्वचा पाने के लिए आजमाएं ये Korean Skincare!

गौरतलब है कि, निया शर्मा (Nia Sharma) अपने कातिलाना लुक और ग्लैमरस अंदाज से फैन्स के दिलों पर राज करती हैं। ऐसे में भले ही निया (Nia Sharma) इन दिनों बड़े पर्दे से दूर हों लेकिन वो अपनी तस्वीरों और वीडियो से इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं।