जैस्मिन भसीन के घर आया प्यारा सा सदस्य, फैंस ने किए adorable कमेंट्स!

Welcoming new baby!
jasmin

फ़िलहाल जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इंटरनेट पर छाई हुई है। वह सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव भी रहती है और अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने छुट्टियों की शानदार तस्वीरें शेयर की थी, जिसपर उन्हें उनके फैन्स का काफी प्यार भी मिला। अब उन्होंने अपने न्यू फैमिली मेम्बर को लेकर एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है।

और पढ़े – Jasmin Bhasin’s Spanish Holiday Closet Is Filled With Skater Skirts And Bright Hues. 

जैस्मिन ने अपने घर आए इस नन्हें प्यारे मेहमान का स्वागत किया है। अभिनेत्री के घर का यह नया सदस्य मतलब एक बिल्ली का छोटा बच्चा है जो की प्यारी सी छोटी डॉल की तरह दिख रहा है। जैस्मिन ने उस बच्चे को ‘काइली’ नाम दिया है।

अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में जैस्मीन ने काइली को अपने नेटिज़न्स से मिलवाया। वहीं जैस्मीन ने इस पोस्ट को शेयर करके कैप्शन में लिखा है कि, “परिवार में नए बच्चे का स्वागत है ‘काइली’ (दिल इमोजी) #catsofinstagram #cats #calico”.

और पढ़े: Jasmin Bhasin Just Made Festive Dressing Incredibly Chic and Fuss-Free. Here Are 3 Styles We Loved From Her Bigg Boss 14 Look Book

इस बीच, उनके काम की बात करें तो जैस्मीन भसीन को आखिरी बार मनिंदर बुट्टर के साथ ‘मोरे सइयां जी’ और अपारशक्ति खुराना के साथ ‘हम दोनों’ गाने में देखा गया था। इसके अलावा, इस साल जैस्मीन भसीन ने ‘हनीमून’ के साथ पॉलीवुड में अपनी शुरुआत की करेंगी। यह फिल्म गिप्पी ग्रेवाल, जैस्मीन भसीन, निर्मल ऋषि, करमजीत अनमोल, हार्बी सांगा और अन्य अभिनीत फिल्म एक पारिवारिक मनोरंजन है।