Boycott Adipurush! हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने का नेटिजेंस ने लगाया आरोप!

netizens-demands-boycott-adipurush-twitter-reaction-trending-prabhas-kriti-sanon

आज ही रिलीज हुई कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) की पौराणिक फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) ने काफी तूफान मचा दिया है। हिंदू पौराणिक कथा रामायण से प्रेरित इस फिल्म आदिपुरुष में भगवान श्री राम का किरदार साऊथ के एक्टर प्रभास ने तो देवी सीता का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने शानदार तरीके से निभाया है। फिर भी आदिपुरुष के रिलीज होते ही नेटिजेंस काफी भड़क गए है। इस फिल्म में हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने का और लोगों की भावनाओं को दुख पहुँचाने का आरोप भी लोगों ने लगाया है। इसके साथ ही फिल्म आदिपुरुष को Boycott यानी बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।

कृति सेनन और प्रभास अभिनीत बेसब्री से इंतजार होने वाली बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने पर सोशल मीडिया पर उसे बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। ये कोई पहली बार नहीं है जब नेटिजेंस किसी फिल्म को लेकर उसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई ऐसी फिल्मों को बॉयकॉट करने के ट्रेंड बने थे। शाहरुख खान की फिल्म पठान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र जैसी बिग बजट फिल्मे भी सोशल मीडिया के इस बॉयकॉट ट्रेंड से गुजर चुकी है। फिल्म आदिपुरुष में दिखाई गई कई बातें रामायण के फैन्स को और भक्तों को पसंद नहीं आई। इसीलिए Twitter पर नेटिजेंस उसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है।

और पढ़े: Adipurush Review: God Save Us From Kriti Sanon, Prabhas’ Bad Gen Z Ramayana With Cringe Dialogues, Terrible VFX

एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है की, “आदिपुरुष में सनातन धर्म का अनादर किया है, सनातन धर्म को बचाएं, आदिपुरुष का बहिष्कार करें।” तो एक यूजर कहते दिख रहा है की, “ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्री राम, रामायण और पुरे हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया है।”

साथ ही लोग यह भी कहते दिखाई दे रहे है की, “असली रामायण के बारे में जानना हो तो आदिपुरुष नहीं बल्कि रामानंद सागर की रामायण बच्चों को दिखाएं।” फिल्म के VFX, कास्टिंग, संवाद को लेकर भी लोग काफी नाराज दिखाई दिए। भगवान श्री राम को सफ़ेद कपडे पहने, हनुमान को बिना मूछों के आँखों में काजल लगाए, रावण के बेटे मेघनाथ को टैटू लगाएं देख नेटिजेंस इस फिल्म को हिंदू मान्यताओं का अपमान कह रहे है।

और पढ़े: Kriti Sanon Showcases Ramayana’s Rich Legacy In a Resplendent Shawl For Adipurush Promotions

कई नेटिजेंस फिल्म के असफल होने की प्रार्थना कर रहे है। एक ने कहा की, “आशा है की आदिपुरुष बुरी तरह विफल होगी, ताकि वे समझ सकें की इस तरह से वह किसी भी धर्म का उपहास नहीं कर सकते। इसके साथ ही हिंदू सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने रामायण, भगवान राम और संस्कृति का मजाक उड़ाने के इल्जाम में फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायलय में एक जनहित याचिका भी दायर कर दी है।

प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म आदिपुरुष रिलीज के पहले दिन से ही सुर्ख़ियों में छा गई है। वही अब सोशल मीडिया पर चलने वाले इस बॉयकॉट ट्रेंड से फिल्म की तकलीफें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.