Boycott Adipurush! हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने का नेटिजेंस ने लगाया आरोप!
भक्तों के भावनाओं को पहुँचाया दुख!

आज ही रिलीज हुई कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रभास (Prabhas) की पौराणिक फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) ने काफी तूफान मचा दिया है। हिंदू पौराणिक कथा रामायण से प्रेरित इस फिल्म आदिपुरुष में भगवान श्री राम का किरदार साऊथ के एक्टर प्रभास ने तो देवी सीता का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने शानदार तरीके से निभाया है। फिर भी आदिपुरुष के रिलीज होते ही नेटिजेंस काफी भड़क गए है। इस फिल्म में हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने का और लोगों की भावनाओं को दुख पहुँचाने का आरोप भी लोगों ने लगाया है। इसके साथ ही फिल्म आदिपुरुष को Boycott यानी बहिष्कार करने की मांग की जा रही है।
I hope #Adipurush fails miserably so that they can understand you cannot mock someone's religion with such a pathetic adaptation. Casting, VFX, makeup everything abt this movie is below average.#AdipurushReview #AdipurushOnJune16 #BoycottAdipurush pic.twitter.com/TMFb9IsxdQ
— NormieHuBey (@nakli_secular) June 16, 2023
कृति सेनन और प्रभास अभिनीत बेसब्री से इंतजार होने वाली बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने पर सोशल मीडिया पर उसे बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। ये कोई पहली बार नहीं है जब नेटिजेंस किसी फिल्म को लेकर उसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई ऐसी फिल्मों को बॉयकॉट करने के ट्रेंड बने थे। शाहरुख खान की फिल्म पठान, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र जैसी बिग बजट फिल्मे भी सोशल मीडिया के इस बॉयकॉट ट्रेंड से गुजर चुकी है। फिल्म आदिपुरुष में दिखाई गई कई बातें रामायण के फैन्स को और भक्तों को पसंद नहीं आई। इसीलिए Twitter पर नेटिजेंस उसे बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है।
#BoycottAdipurush See the difference pic.twitter.com/XqLHnEislU
— Sushil Bhatia (@bhatiasushil) June 16, 2023
और पढ़े: Adipurush Review: God Save Us From Kriti Sanon, Prabhas’ Bad Gen Z Ramayana With Cringe Dialogues, Terrible VFX
Chutiya Bollywood have sexualised The Ramayana, when it was Tretā-yuga. Sri Ram looks more like Justus Christ witha moustache and Roman attire. Look at the way they have dressed Maa Sita 😭🤬
If you’re a true Sanatani, you will boycott Adipurush. Listen to the reaction of… pic.twitter.com/gcFF8gS8i3
— JIX5A (@JIX5A) June 16, 2023
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है की, “आदिपुरुष में सनातन धर्म का अनादर किया है, सनातन धर्म को बचाएं, आदिपुरुष का बहिष्कार करें।” तो एक यूजर कहते दिख रहा है की, “ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ में भगवान श्री राम, रामायण और पुरे हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाया गया है।”
Is this someone’s bad dream made it as a scene here?
Which #Ramayan states that Sita mata was brought to battlefield?#Adipurush #AdipurushReview #BoycottAdipurush pic.twitter.com/p9Bx7nHSh4
— Tathvam-asi (@ssaratht) June 16, 2023
साथ ही लोग यह भी कहते दिखाई दे रहे है की, “असली रामायण के बारे में जानना हो तो आदिपुरुष नहीं बल्कि रामानंद सागर की रामायण बच्चों को दिखाएं।” फिल्म के VFX, कास्टिंग, संवाद को लेकर भी लोग काफी नाराज दिखाई दिए। भगवान श्री राम को सफ़ेद कपडे पहने, हनुमान को बिना मूछों के आँखों में काजल लगाए, रावण के बेटे मेघनाथ को टैटू लगाएं देख नेटिजेंस इस फिल्म को हिंदू मान्यताओं का अपमान कह रहे है।
Few Disgusting Dialogue from Adipurush… Everyone should know & Boycott this Movie.@JaipurDialogues#AdipurushReview #BoycottAdipurush pic.twitter.com/cjfgScF0Zj
— The Sanatan Uday (@TheSanatanUday) June 16, 2023
https://twitter.com/RealSurya7/status/1669633013372821504?s=20
और पढ़े: Kriti Sanon Showcases Ramayana’s Rich Legacy In a Resplendent Shawl For Adipurush Promotions
https://twitter.com/Kashi_Ka_Pandit/status/1669622563545440257?s=20
कई नेटिजेंस फिल्म के असफल होने की प्रार्थना कर रहे है। एक ने कहा की, “आशा है की आदिपुरुष बुरी तरह विफल होगी, ताकि वे समझ सकें की इस तरह से वह किसी भी धर्म का उपहास नहीं कर सकते। इसके साथ ही हिंदू सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने रामायण, भगवान राम और संस्कृति का मजाक उड़ाने के इल्जाम में फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायलय में एक जनहित याचिका भी दायर कर दी है।
A right-wing organisation named Hindu Sena has filed a PIL in Delhi HC against the movie Adipurush.
The organisation said that the movie has mocked the Ramayana, Lord Ram and "our culture". #DelhiHighCourt #AdipurushReview #Adipurush pic.twitter.com/a5sdPaLvFc
— Bar and Bench (@barandbench) June 16, 2023
प्रभास और कृति सेनन अभिनीत फिल्म आदिपुरुष रिलीज के पहले दिन से ही सुर्ख़ियों में छा गई है। वही अब सोशल मीडिया पर चलने वाले इस बॉयकॉट ट्रेंड से फिल्म की तकलीफें और बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
First Published: June 16, 2023 6:03 PM