Neha Dhupia, Angad Bedi ने RRKPK के गाने Tum Kya Mile पर बनाई रील; Alia, Ranveer ने किया ऐसे रिएक्ट!

neha-dhupia-angad-bedi-share-reel-rrkpk-song-tum-kya-mile-alia-bhatt-ranveer-singh-karan-johar-react

बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) की बहुचर्चित फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) रिलीज होने वाली है। वही तीन दिनों पहले ही इस फिल्म का खूबसूरत गाना तुम क्या मिले (Tum Kya Mile) रिलीज कर दिया गया। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अभिनीत इस फिल्म के इस गाने को रिलीज होते ही लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने में सिंगर अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल के सुमधुर आवाज ने लोगों का दिल जीत लिया। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के इस रोमांटिक ट्रैक ने ना सिर्फ उनके फैन्स को दीवाना बना दिया है, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस गाने को अपने दिल-ओ-दिमाग से नहीं निकाल पा रहे है। वही एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और उसके पति एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) भी इस गाने के फैन बन चुके है।

कुछ समय पहले ही स्टार कपल नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के इस रोमांटिक ट्रैक पर एक रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर इस रोमांटिक ट्रैक में नेहा और अंगद बेहद खूबसूरती से डांस करते हुए नजर आ रहे है। इन दोनों को डांस करते हुए देख आपको आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री की याद आ जाएगी। इन दोनों ने घर पर ही ये प्यारी रील बनाई है, जिसमे नेहा और अंगद प्यार के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे है। मैरून रेड कलर की सिक्विन साड़ी और सिंगल स्ट्रिप ब्लाउज पहने नेहा काफी हॉट लग रही है। वही अंगद ब्लैक लुक कैरी करते हुए फूल हैंड टी शर्ट और पैंट पहने बेहद हैंडसम नजर आ रहा है।

और पढ़े: RRKPK Song Tum Kya Mile: Arijit Singh की मधुर आवाज और Alia, Ranveer के रोमांस पर लोग हुए फिदा!

नेहा और अंगद के इस रोमांटिक रील पर खुद्द करण जौहर के साथ ही आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया है। करण ने इस रील पर कमेंट करते हुए कहा, “लव इट लव लव इट” और ढेर सारे हार्ट के इमोजी शेयर किए है। वही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह ने भी “Levelzzz” कहते हुए इस रील की तारीफ की है। वही फिल्म की लिड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी नेहा और अंगद का ये रील इतना पसंद आया की उसने इस रील को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ही शेयर कर दिया। वही सबा अली खान, युविका चौधरी, सिंगर हर्षदीप कौर, क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी इस रील पर अपना प्यार बरसाया है।

नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तरह आलिया भट्ट ने भी हाल ही में अपनी फिल्म के ‘तुम क्या मिले’ इस रोमांटिक ट्रैक पर एक रील बनाई थी, जिसमे वह समंदर किनारे धुप सेकते हुए इस गाने पर मदहोशी से झूम उठी थी। वही अब इस रील की तरह रणवीर सिंह ने भी कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे वह बेहद मजेदार ढंग से अपने इस रोमांटिक ट्रैक पर डांस करते हुए नजर आ रहा है।

और पढ़े: Tum Kya Mile: We’re In Love With Arijit Singh’s Vocals, And A Mesmerising Ranveer And Alia In Rocky Aur Rani Song

करण जौहर निर्देशित आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। जहां इस फिल्म को लेकर आलिया और रणवीर के फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे है, वही इस फिल्म के पहले रोमांटिक गाने ने कईओं का दिल जीत लिया है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.