Neetu Kapoor ने शेयर की करीना और करिश्मा की बचपन की तस्वीर, पहचानो और कौनसे सेलेब्स हैं उनके साथ?

Neetu Kapoor share Throwback Picture: एक्ट्रेस नीतू कपूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं। 90 का दशक हो या आज का दौर, हर कोई नीतू (Neetu Kapoor) की एक्टिंग का बेहद दीवाना है। आज भी नीतू की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। ऐसे में एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर करने के साथ-साथ नीतू (Neetu Kapoor) थ्रोबैक मोमेंट की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले अपने परिवार के बच्चों की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर के अलावा कुछ और बच्चे नजर आ रहे हैं।

नीतू कपूर ने शेयर की पुरानी तस्वीर

एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) कभी-कभार कपूर परिवार के यादगार पलों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में The Cuties भी लिखा है। पुरानी यादों को याद करते हुए नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने कई साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor), नताशा नंदा और निखिल नंदा के साथ एक बच्चा भी नजर आ रहा है, माना जा रहा है कि यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हैं।

और पढ़े: RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ पर थिरकती नजर आईं नीतू कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे, देखें इनकी सुपर एनर्जी!

इस तस्वीर में छोटे बालों में नजर आ रहीं करीना कपूर बिल्कुल भी पहचान में नहीं आ रही हैं। बता दें, तस्वीर में दिख रहे बच्चे सुपरस्टार राज कपूर के पोते-पोतियां हैं। ऋतु नंदा दिग्गज एक्टर ऋषि और रणधीर कपूर की बहन हैं। करीना (Kareena Kapoor), करिश्मा और रणबीर कपूर फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं। वहीं निखिल और निताशा फिल्मी दुनिया से दूर हैं। तस्वीर में नजर आ रहे बच्चों की बात करें तो नताशा नंदा सिंपल सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं। उनके बगल में निखिल नंदा डेनिम पैंट के साथ कैजुअल ब्लू टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के दाईं ओर करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) मेहरून और व्हाइट कलर के टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट जींस पहने नजर आ रही हैं। वहीं करीना कपूर (Kareena Kapoor) व्हाइट टॉप और शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इन सेलेब्स की बचपन की तस्वीर वाकई खूबसूरत है।

हालांकि, नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अक्सर अपनी पुरानी यादें ताजा करती नजर आती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने परिवार के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इस थ्रोबैक तस्वीर में नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने बेटे रणबीर, बेटी रिद्धिमा और दिवंगत पति ऋषि कपूर के साथ नजर आ रही हैं।

और पढ़े: नीतू कपूर, नेहा धूपिया और इन सेलेब्स ने की आलिया भट्ट के Met Gala लुक की तारीफ, दिया भर भर कर प्यार!

गौरतलब है कि, ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर (Neetu Kapoor) काफी अकेली हो गई हैं। वह अक्सर अपने पति और बच्चों की पुरानी तस्वीरें शेयर करती हैं और पुरानी यादें ताजा करती हैं। इसी बीच एक्ट्रेस (Neetu Kapoor) द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर वाकई खूबसूरत है।