Jawan की Nayanthara और पति Vignesh Shivan जुड़वाँ बच्चों के साथ मना रहे है जन्माष्टमी!

अपने कृष्णा के साथ एक्ट्रेस की पहली जन्माष्टमी!

Jawan की Nayanthara और पति Vignesh Shivan जुड़वाँ बच्चों के साथ मना रहे है जन्माष्टमी!

साऊथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। नयनतारा का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है, इतना ही नहीं एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए लोग तरस जाते है। आज ही रिलीज हुई फिल्म जवान (Jawan) में नयनतारा और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे है। शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत इस फिल्म में और भी कई मशहूर एक्टर्स नजर आ रहे है। वही अपनी फिल्म की रिलीज के खास मौके पर, यानी जन्माष्टमी के दिन नयनतारा और उसके पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने अपने प्यारे जुड़वाँ बेटों की एक बेहद क्यूट सी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को देख नयनतारा के फैन्स उसके बच्च्चों पर प्यार बरसा रहे है।

साऊथ की लोमशहुर एक्ट्रेस नयनतारा लोगों के दिलों की धड़कन बन गई है। नयनतारा और विग्नेश शिवन ने कई सालों तक एकदूसरे को डेट करने के बाद 9 जून 2022 को महाबलीपुरम में पूरे रीति रिवाज से शादी की और हमेशा के लिए एकदूसरे के हो गए। वही इसी साल यानी 2022 के अक्टूबर 9 को एक्ट्रेस और उसके पति ने अपने जुड़वाँ बच्चों का इस दुनिया में स्वागत किया। नयनतारा ने अपने सरोगसी द्वारा अपने बच्चों को इस दुनिया में लाने का फैसला किया। वही अपने दोनों बेटों का नाम कपल ने उयिर और उलग रखा। वही आज जन्माष्टमी के त्यौहार पर और नयनतारा की फिल्म जवान के रिलीज के मौके पर एक्ट्रेस और उसके पति विग्नेश ने अपने जुड़वाँ बच्चों की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

और पढ़े: Jawan Star Nayanthara Shares An Adorable Post For Husband Vignesh Shivan, Dedicates THIS Love Song To Him!

नयनतारा और उसके पति विग्नेश आज अपने जुड़वाँ बच्चों के साथ उनकी पहली जन्माष्टमी मनाते नजर आ रहे है। दोनों ने अपने जुड़वाँ बेटे उयिर और उलग की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमे दोनों बच्चे भगवान के मंदिर के सामने बैठे हुए नजर आ रहे है। नयनतारा के दोनों बच्चों ने सफेद रंग की धोती पहनी हुई है, जिसपर गोल्डन बॉर्डर है। अपने बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए विग्नेश ने ‘उन्हें दो कृष्णा’ कहा है। इसके साथ ही यह कृष्ण जन्माष्टमी उनके लिए काफी अच्छी और खूबसूरत है। वह दोनों अपने बच्चों को प्यार दे रहे है और सारे लोगों को जन्माष्टमी के लिए बधाइयाँ देते नजर आ रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vignesh Shivan (@wikkiofficial)

और पढ़े: वैष्णो देवी के बाद तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे Shah Rukh Khan, बेटी Suhana और Jawan को स्टार Nayanthara भी थी साथ!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N A Y A N T H A R A (@nayanthara)

कई दिनों से फिल्म जवान (Jawan) के लिए नयनतारा काफी चर्चाओं में बनी हुई है। वही साऊथ के मशहूर फिल्ममेकर एटली कुमार की बहुचर्चित फिल्म जवान में एक्ट्रेस बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही है, जिस वजह से दोनों के फैन्स काफी उत्साहित है। आज जन्माष्टमी और दही हंडी के मौके पर शाहरुख खान और नयनतारा अभिनीत ये फिल्म रिलीज हुई है और शुरुवात से ही इस फिल्म के बारे में फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे है।

Nayanthara Finally Makes Instagram Debut, Minutes Before Jawan Trailer Drop, Fans Call It Perfect Entry!

First Published: September 07, 2023 12:10 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!