दिग्गज एक्ट्रेस व राज्यसभा सांसद जया बच्चन का आज यानी 9 अप्रैल को जन्मदिन हैं। अपना 75वां जन्मदिन मना रहीं जया बच्चन को उनके चाहने वालों और फैन्स की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। वहीं इस मौके पर जया की लाडली नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी अपनी प्यारी नानी को शानदार तरीके से विश किया है। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जया बच्चन की एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। नव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जया बच्चन की थ्रोबैक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है।
जया बच्चन के 75वें जन्मदिन के मौके पर नव्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नानी की एक ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है। इस क्लोज-अप तस्वीर में जया टोपी लगाए, सनग्लासेज पहने और माथे में बिंदी लगाए हुए बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। जया की यह तस्वीर साल 1972 में आई फिल्म ‘शोर’ की है। इस फिल्म में जया बच्चन के साथ मनोज कुमार नजर आये थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए नव्या ने कैप्शन में लिखा कि, “हैप्पी बर्थडे नानी।” नव्या आगे जया बच्चन को असली पावरहाउस बताती हैं और उन्हें वह इंसान बताती हैं जो सभी को एक साथ रखती है। कैप्शन में नव्या अपनी दादी के लिए ‘आई लव यू’ भी लिखती हैं।
और पढ़े: Jaya Bachchan Once Again Gets Angry At People Clicking Her Pics, Says They Should Be Sacked
नव्या नवेली नंदा के इस पोस्ट पर यूजर्स के साथ-साथ बड़े सेलेब्स भी अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। महीप कपूर, सोनाली बेंद्रे और शनाया कपूर ने रेड कलर के दिल वाले इमोजी शेयर किए। इसके अलावा शिवसेना पार्टी से राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने जया बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि, “संसद में मेरी मोरल कम्पास को जन्मदिन मुबारक हो…उन्हें बहुत प्यार!”
इसके अलावा यूजर्स ने भी एक्ट्रेस को अपने अंदाज से विश किया है। एक यूजर ने लिखा कि, ‘हैप्पी बर्थडे सुपरस्टार’, दूसरे ने लिखा, ‘जिन घरों पर अल्लाह मेहरबान होता है… वहां बेटियां पैदा होती हैं ..(आइकोनिक डायलॉग फ्रॉम फिजा) हैप्पी बर्थडे… जया जी’, तीसरे ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे जया जी… हैप्पी हेल्दी बर्थडे’। ऐसे ही तमाम यूजर्स जया बच्चन को उनके जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
नानी और नातिन की अच्छी बॉन्डिंग
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन और नव्या नंदा की बॉन्डिंग काफी शानदार है। नव्या को अक्सर उनकी नानी के साथ देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी नव्या नवेली नंदा ने अपनी प्यारी नानी के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। बीते दिनों नव्या ने पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में अपनी नानी जया बच्चन संग बात भी की थी। इस दौरान जया बच्चन द्वारा दिया गया उनका बयान काफी चर्चा में रहा।
एक्ट्रेस ने अपनी नातिन को लेकर इस पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में कहा था कि उन्हें इस बात से कोई समस्या नहीं हैं कि शादी के पहले नव्या के बच्चे हो जाए। आपको बता दें, साल 1997 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बड़ी बेटी श्वेता बच्चन ने अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा को जन्म दिया था। नव्या नंदा के काम की बात करें तो उन्होंने न्यूयॉर्क के फोर्डहम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और फिलहाल आरा हेल्थ कंपनी की को-ओनर हैं। आरा हेल्थ कंपनी स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर काम करती है।
और पढ़े: Pictures From Navya Naveli Nanda’s Bhopal Trip Left Us Craving A Vacay With Yummy Street Food!
जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर अपनी मां को बर्थडे विश किया है। इस तस्वीर में जया के गले लगाए हुए अभिषेक नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां जया के लिए स्पेशल नोट भी शेयर किया। अभिषेक ने कैप्शन शेयर करते हुए लिखा कि, उन्हें पता है कि ये फोटो बेस्ट नहीं है, लेकिन उनका इमोशनल काफी क्लियर है। आगे एक्टर लिखते हैं कि, किसी भी बच्चे का पहला और स्थायी प्यार मां ही होती है। आगे अभिषेक अपनी मां को बर्थडे विश करते हुए हैप्पी बर्थडे मां और आई लव यू लिखते हैं।
गौरतलब है कि, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लाडली नव्या नवेली नंदा भले ही बड़े पर्दे से दूर हो, लेकिन अक्सर लाइमलाइट में नजर आती रहती हैं। वहीं इस बीच नव्या का अपनी नानी को बर्थडे विश करने के तरीका वाकई बेहद खूबसूरत है। हमारी तरफ से भी जया बच्चन को उनके 75वें जन्मदिन पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं।