‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ के Nakuul Mehta ‘रॉकस्टार’ के गाने पर कमर मटकाते आए नजर, देखें वीडियो!
नकुल मेहता का अनोखा अंदाज!

इश्कबाज फेम एक्टर नकुल मेहता आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने डैशिंग अंदाज और एक्टिंग के लिए मशहूर नकुल की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। ऐसे में एक्टर अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करते हैं। वहीं इसी बीच नकुल मेहता ने अपना लेटेस्ट वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जो सभी को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में नकुल स्कर्ट पहनकर गजब का डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं। नकुल मेहता का डांस करते हुए ये वीडियो काफी यूनिक है।
View this post on Instagram
नकुल मेहता ने शेयर किया अपना वीडियो
कई टीवी शोज में अपनी एक्टिंग से धमाल मचाने वाले नकुल मेहता ने घर-घर में अपनी अच्छी पहचान बनाई है। टीवी सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 3 में राम का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बेहद ही अलग और शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पिंक कलर की लॉन्ग फ्लोई स्कर्ट में गजब का स्टेप बाय स्टेप डांस करते नजर आ रहे हैं। नकुल प्रोफेशनल डांसर जैनिल मेहता के साथ रॉकस्टार फिल्म के फेमस गाने हवा हवा की धुनों पर बड़े खूबसूरत ढंग से थिरकते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक्टर काफी खुश नजर आ रहे हैं साथ ही उनके कातिलाना डांस मूव्स देख हर कोई दंग रह गया है। अपना वीडियो शेयर करते हुए नकुल ने कैप्शन में लिखा है कि कुछ महीने पहले उन्होंने जैनिल मेहता को न्यूयॉर्क की सड़कों पर स्कर्ट में डांस करते हुए देखा था। नकुल आगे लिखते हैं कि जैनिल का वीडियो देखने के बाद वह उनकी कला और व्यक्तित्व के दीवाने हो गए।
View this post on Instagram
और पढ़े: ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ की आज से होगी शुरुआत, दिशा परमार और नकुल मेहता हो गए है नोक झोंक के लिए तैयार!
वहीं सीरियल में नकुल अपने किरदार में खड़ूस और सख्त शख्स की भूमिका निभाते नजर आते हैं। ऐसे में नकुल के इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। एक यूजर ने एक्टर की इस पोस्ट पर लिखा कि, ‘हमारा लड़का सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ रहा है और कितनी खूबसूरती से…’, दूसरे ने लिखा, ‘यह सभी के लिए बहुत प्रेरणादायक है! ऐसा करने के लिए धन्यवाद’, तीसरे ने लिखा, ‘अच्छा किया’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
नकुल मेहता के काम की बात करें तो उन्हें टीवी सीरियल प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा से काफी पहचान मिली। इसके बाद एक्टर इश्कबाज और इंडियाज गॉट टैलेंट जैसे शोज में नजर आए। नकुल मेहता टीवी सीरियल्स के अलावा आई डोंट वॉच टीवी और नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं। वहीं नकुल ने एकता कपूर के मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 में भी काम किया है। अब सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं का तीसरा सीजन शुरू हो गया है। इस सीरियल में नकुल के साथ दिशा परमार मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं।
और पढ़े: Nakuul Mehta’s Latest Instagram Post Is ‘Inspired’ By Ranveer Singh’s Bare-All Photoshoot!
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, नकुल मेहता अपने हर अंदाज से फैंस और चाहने वालों के दिलों पर राज करते हैं। इसी बीच एक्टर का जो वीडियो सामने आया है वह वाकई में बहुत ही शानदार है।
Image Courtesy: Twitter
Nakuul Mehta On Twitter Treats Fans With Loads Of Sass. Unke Tweets Bade Achhe Lagte Hain!
First Published: May 28, 2023 8:12 PM