Happy Birthday Shweta Tripathi: अपनी दिलकश अदाओं और दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने अपने फैन्स के दिलों में खूब जगह बनाई है। फिल्में हों या वेब सीरीज, श्वेता का हर किरदार लाजवाब है। फिल्म मसान से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता ने वेब सीरीज की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। श्वेता (Shweta Tripathi) ने मिर्ज़ापुर जैसी वेब सीरीज़ में भी अपने बोल्ड और शानदार किरदार से लोगों का दिल जीता है। बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) का आज 38वां जन्मदिन हैं। ऐसे में आज हम जिक्र करेंगे एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातों का।
श्वेता त्रिपाठी के बारे में जाने ये बातें
1. 6 जुलाई 1985 को राजधानी दिल्ली में जन्मी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) अपनी दमदार एक्टिंग के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं। एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार से फैन्स और चाहने वालों के दिलों में जगह बनाई हैं। श्वेता पिछले कुछ सालों से फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं।
और पढ़े: The Male Feminist ft. Shweta Tripathi with Siddhaarth Alambayan Ep 8
2. श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस आरके पुरम, नई दिल्ली से पूरी की। इसके बाद उन्होंने NIFT, दिल्ली से ग्रेजुएशन किया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद श्वेता अपने सपने को पूरा करने के लिए दिल्ली से मुंबई चली गईं। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती दिनों में उन्हें फोटोग्राफी का शौक था। कहीं न कहीं यही वजह है कि एक्ट्रेस (Shweta Tripathi) ने सबसे पहले टीवी की दुनिया का रुख किया।
3. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने अपने करियर की शुरुआत प्रोडक्शन असिस्टेंट और एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर की थी। फिल्म मसान से पहले श्वेता को 2009 के टेलीविजन शो क्या मस्त है लाइफ में ज़ेनिया खान की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। इस शो से एक्ट्रेस को खूब पहचान भी मिली। श्वेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 में फिल्म मसान से की। इस फिल्म में श्वेता (Shweta Tripathi) ने विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर किया है।
4. अपने करियर में श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) लाखों में एक, द गॉन गेम, मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज और फिल्म मसान के अलावा गॉन केश में अपनी दमकार एक्टिंग के साथ नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज मिर्ज़ापुर में गोलू गुप्ता के किरदार में नजर आईं श्वेता (Shweta Tripathi) को उनके किरदार के लिए खूब तारीफें मिलीं। इस सीरीज के बाद एक्ट्रेस को काफी लोकप्रियता मिली।
और पढ़े: ‘The Male Feminist’ Ep 8: Shweta Tripathi Calls Beauty Standards A Marketing Gimmick To Sell Products. Where’s The Lie?
गौरतलब है कि, श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) ने एक से बढ़कर एक शानदार किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। उम्मीद है कि श्वेता इसी तरह दर्शकों के बीच अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाती रहेंगी। आज श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) के जन्मदिन के मौके पर हम उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं।
Image Courtesy: Theprint