न्यूयॉर्क में अकेले वेकेशन पर पहुंची शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर, शेयर की स्टोरीज!

मीरा राजपूत न्यूयॉर्क के वैकेशन पर!

न्यूयॉर्क में अकेले वेकेशन पर पहुंची शाहिद कपूर की वाइफ मीरा कपूर, शेयर की स्टोरीज!

एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सर्दियों का आनंद लेने और अपने दोस्तों से मिलने के लिए न्यूयॉर्क गई हैं। मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को अपनी यात्रा की झलक देते हुए कई स्टोरी और पोस्ट शेयर की है। न्यूयॉर्क में मीरा पार्क में सैर, शॉपिंग और अपने दोस्तों के साथ डिनर करते हुए नजर आ रही हैं। 

mira kapoor

इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मीरा ने अपने दोस्त द्वारा शेयर की गई एक तस्वीर को फिर से पोस्ट किया है। इस तस्वीर में मीरा गर्म कपड़ों में लिपटे एक सोफे पर बैठी हुई हैं और उन्होंने अपना फोन पकड़ रखा है। इस फोटो में मीरा कैमरे को देखकर मुस्कुरा रही है। इसे री-पोस्ट करते हुए मीरा ने लिखा, “स्लीपओवर।”

mira kapoor

और पढ़े – Shahid Kapoor And Mira Rajput Are A Laugh Riot Together As They Have Fun Shooting An Ad! Such Couples Goals!

सन-किस्ड सेल्फी शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, “जेटलैग बट येए।” फोटो में मीरा ने काले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी और वह एक कमरे के अंदर खड़ी थी। वहीं अन्य तस्वीर में, मीरा ने एक स्टोर के अंदर बैठे हुए एक काले रंग की जैकेट और नीले रंग की डेनिम पहनी थी और उन्होंने इस जगह को न्यूयॉर्क में सोहो के रूप में जियो-टैग किया था।

mira kapoor

और पढ़े – ‘KWK’ Episode 8: Shahid Kapoor Talks About His Marriage With Mira Rajput, And Kiara Is Their Biggest Shipper!

एक क्लिप में मीरा एक जलाशय के किनारे पर खड़ी थी और सामने की ओर देख रही थी। जैसे ही कैमरा पकड़े हुए व्यक्ति उसकी ओर आया, मीरा पीछे मुड़ी और मुस्कुराई। मीरा ने खाना खाने के बाद अपनी फ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट के अंदर पोज दिया। कैप्शन में लिखा, “पूरा घर, पूरा दिल।” उसने एक पार्क के अंदर अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें उसने लाल शर्ट और नीली डेनिम पहनी हुई थी और सनग्लासेस लगाए हुए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pri (@priyankaagrawal)


मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक रेस्टोरेंट में बैठकर और पार्क में टहलते हुए तस्वीरें पोस्ट की है। तस्वीरों में उन्होंने कैमरे के लिए अलग-अलग पोज दिए। इसे शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, “राइट थॉट द वेरी हार्ट ऑफ इट #newyorknewyork @priyankaagrawal।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor)


जहाँ मीरा कपूर न्यूयॉर्क में एन्जॉय कर रही थीं, वहीं शाहिद को गुरुवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। मीरा और शाहिद कपूर 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे। वे बेटी मिशा के माता-पिता भी हैं, जो 2016 में पैदा हुई थी। कपल ने 2018 में अपने बेटे झेन का स्वागत किया।

खैर मीरा अपनी न्यूयॉर्क वाली वैकेशन में काफी मजे कर रही है। आगे वह और क्या क्या पोस्ट करती है इसकी प्रतीक्षा उनके फैन्स भी कर रहे है।

From Twinkle Khanna To Mira Rajput, 8 Star Wives We’d Love To See On ‘Fabulous Lives Of Bollywood Wives’

First Published: November 18, 2022 1:23 PM

Himanshi Chetiwal

Read More From Himanshi

Seen it all?

We’ve got more!

From Album To Sleep Schedule, BTS Jimin Shares Updates On Birthday Live! From Good Manager To Start Up, 8 Must-Watch Corporate K-Dramas! Let Mithali Raj Inspire Your Brunch Date Outfits! 8 Most Memorable Fashion Moments Of Genie, Make A Wish Star Suzy! From Signal To Mr. Queen, 8 Time Travel K-Dramas That Will Have You Hooked