Madhu Mantena and Ira Trivedi Wedding: फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना (Madhu Mantena) और योगा इंस्ट्रक्टर ईरा त्रिवेदी (Ira Trivedi) ने 11 जून को मुंबई में बड़ी धूमधाम से शादी कर ली। आपको बता दे की, इस शादी में फ़िल्मी इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े सितारों ने अपनी हाजिरी लगाई थी। मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी के शादी में फिल्म इंडस्ट्री से आमिर खान, अल्लू अर्जुन, ऋतिक रोशन, सबा आजाद और कई बड़े सेलेब्स दिखाई दिए। कुछ समय पहले ही ईरा त्रिवेदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी का बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी के शादी के प्यारें पलों को कैद किया गया है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चले देखते है एक झलक!
और पढ़े: Unlike Bollywood Brides, Ira Trivedi Chose To Go Classic In A Pink Saree To Marry Madhu Mantena
प्रोड्यूसर मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी की शादी एक सितारों से भरी झगमगाती महफिल साबित हुई। नए जोड़े को बधाई और आशीर्वाद देने इंडस्ट्री की कई बड़ी बड़ी हस्तियां इस महफिल में शामिल हुई थी। ईरा त्रिवेदी ने शेयर किए इस वीडियो में उनके शादी की एक झलक देखने मिल रही है। ईरा और मधु के शादी में साऊथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन भी मजे करते हुए दिखाई दिए। अल्लू अर्जुन के साथ ही बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहें जाने वाले आमिर खान भी बेहद खुश दिखाई दे रहे थे और उन्होंने भी जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया। चलिए देखते है क्या है इस वीडियो में..
वही इस वीडियो में कई सेलेब्स की झलकियां दिखाई दी। अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ बैठे हुए ऋतिक रोशन ने भी शादी में खूब एंजॉय किया। मधु मंटेना और ईरा त्रिवेदी शादी के दौरान बेहद खुश दिखाई दे रहे थे। हल्के गुलाबी रंग की कांजीवरम साड़ी और शानदार ज्वेलरी पहने ईरा दुल्हन के जोड़े में सजी हुई दिखाई दे रही थी। वही मधु मोतिया रंग का कुरता और धोती के साथ सिर पर फेटा बांधे बेहद हैंडसम लग रहे थे।
और पढ़े: Stars Like Hrithik Roshan, Sonali Bendre Dazzled At Ira Trivedi, Madhu Mantena’s Wedding Reception
फिल्म प्रोड्यूसर मधु मंटेना की ये दूसरी शादी है। मसाबा गुप्ता के साथ तलाक लेने के बाद मधु को ईरा त्रिवेदी में फिरसे एक बार अपना प्यार दिखा और दोनों ने शादी कर हमेशा के लिए एक दूसरे का साथ निभाने का वादा कर लिया।