हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित OTT फिल्म Lust Stories 2 काफी सुर्खियां बटोर रही है। सेक्शुअली सेंसिटिव कहानियां बताने वाली इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। बड़े पर्दे पर जो कहानियां नहीं दिखा सकते, उन्हें 4 निर्देशकों ने बड़ी खूबसूरती से एक ही फिल्म में बसा ली है। वही इस फिल्म को चार बेहद शानदार कहानियों से जोड़ा गया है, जो की अलग अलग कहानियां है। इसमें से ही एक कहानी जो काफी चर्चाओं में नजर आ रही है वह है कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) द्वारा निर्देशित की गई कहानी। इस कहानी में मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाली अमृता सुभाष (Amruta Subhash) और तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome) के दमदार अभिनय से लोग काफी प्रभावित हुए है और साथ एक अलग और शानदार कहानी, निर्देशन के लिए कोंकणा सेन से भी प्रभावित हो गए है। वही एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम भी हाल ही में कोंकणा सेन शर्मा पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दी।
29 जून को रिलीज हुई Netflix की फिल्म OTT प्लैटफॉर्म पर कहर ढा रही है। चारों दिशाओं से इस फिल्म की तारीफें सुनने मिल रही है। इस एक फिल्म में 4 अलग अलग अत्यंत प्रभावशाली निर्देशकों ने 4 शानदार कहानियों का निर्देशन किया है। आर. बाल्की (R. Balki), सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) और अमित रविंदरनाथ शर्मा (Amit Ravindernath Sharma)ने अपनी अलग अलग कहानियों को एक फिल्म में डालते हुए Lust Stories 2 को पूरा किया है।
और पढ़े: Lust Stories 2 Stars Tamannaah Bhatia, Vijay Varma Reveal If They’ve Ever Had Sex On First Date!
वही जहां इस फिल्म की लोग तारीफ किये जा रहे है, वही इस फिल्म के एक कहानी की निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा भी काफी सुर्ख़ियों में छायी हुई है। फिल्म में लोगों को कोंकणा सेन शर्मा निर्देशित कहानी काफी भा रही है। जहां लोग कोंकणा की तारीफ किये जा रहे है, वही इस कहानी की मुख्य किरदार तिलोत्तमा शोम भी अपने निर्देशक पर प्यार लुटाती नजर आई। तिलोत्तमा कोंकणा सेन की तारीफ करते नहीं थक रही। साथ ही एक्ट्रेस ने ये बात ट्वीट करते हुए कह दी की उसे कोंकणा पर क्रश है।
ट्वीटर पर एक फैन कोंकणा सेन शर्मा की तारीफ किये जा रहा था। साथ ही इस फैन ने ये भी कह दिया की, हॉलीवुड के इतर निर्देशकों की तरह कोंकणा भी बेहद प्रभावशाली निर्देशक है। इसके साथ ही इस फैन ने कोंकणा ने निर्देशित की हुई फिल्म A Death in the Gunj की भी तारीफ की और कहा की, वह उसकी सबसे बड़ी क्रश है। उसके ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए तिलोत्तमा शोम ने भी ये सब बातें स्वीकार की और साथ ही खुद भी कह दिया की, कोंकणा उनकी भी सबसे बड़ी क्रश है।
इसके साथ ही तिलोत्तमा शोम की को स्टार अमृता सुभाष ने भी कुछ समय पहले कोंकणा सेन शर्मा की तारीफों के पूल बांधे है और सोशल मीडिया पर एक बेहद इमोशनल नोट लिखा है।
और पढ़े: Lust Stories 2 की Amruta Subhash ने Konkona Sen Sharma के लिए लिखा ये इमोशनल नोट!
फिल्म Lust Stories 2 में 4 शॉर्ट फिल्म्स को शामिल किया लोग बेहद पसंद कर रहे है। अलग किसम की सेक्सुअल लेकिन बेहद सेंसिटिव तरीकडे से दिखाई गई ये कहानियां लोगों को पसंद आ रही है। जहां एक्ट्रेसेस एकदूसरे की तारीफों से दूर भागती है, वही तिलोत्तमा शोम का अपनी निर्देशक कोंकणा सेन शर्मा के लिए अपने इमोशंस शेयर करना वाकई काबिल ए तारीफ है।