Lust Stories 2 की Amruta Subhash ने Konkona Sen Sharma के लिए लिखा ये इमोशनल नोट!

lust-stories-2-amruta-subhash-praises-director-konkona-sen-sharma-pens-emotional-note

हाल ही में रिलीज हुई OTT फिल्म Lust Stories 2 को लोग काफी पसंद कर रहे है। 4 अलग अलग बेहतरीन कहानियां लेकर बनाई ये फिल्म (एडल्ट) काफी अलग तरह से सेक्सुअल कहानियां प्रस्तुत करती है। साथ ही शानदार स्टार कास्ट को लिए इस फिल्म ने अपना दर्जा और भी बढ़ा दिया है। Lust Stories 1 की सफलता के बाद अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी लोग बेहद पसंद कर रहे है। वही इस फिल्म की 4 कहानियों में से एक शानदार कहानी का निर्देशन करने वाली डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma) के लिए कहानी में काम करने वाली टैलेंटेड एक्ट्रेस अमृता सुभाष (Amruta Subhash) ने एक इमोशनल नोट लिखा है। अपने इस नोट में सेन की काफी तारीफ की है और उसके साथ काम करने देने के लिए धन्यवाद भी किया है। चलिए जानते है अमृता सुभाष ने अपनी डायरेक्टर के लिए ऐसा क्या ही लिखा है।

हाल ही में यानी 29 जून को रिलीज हुई Netflix की बहुचर्चित फिल्म Lust Stories 2 का OTT पर लोगों ने स्वागत किया। इस फिल्म के पहले भाग की तरह ही दूसरे भाग को भी लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। जहां इस फिल्म में एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के इंटिमेट सीन्स की काफी चर्चाएं हो रही है, उसी तरह कोंकणा सेन शर्मा द्वारा निर्देशित की गई दूसरी कहानी की भी लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

और पढ़े: Twitter Loves Konkona’s Segment Featuring Amruta Subhash And Tillotama Shome In Lust Stories 2 The Most!

इस कहानी में अमृता सुभाष (Amruta Subhash) और तिलोत्तमा शोम (Tillotama Shome) मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे है। ये दोनों ही एक्ट्रेसेस काफी टैलेंटेड और अपने शानदार अभिनय के लिए चर्चित रही है। वही इस कहानी की स्टार अमृता सुभाष ने अपनी Lust Stories 2 की डायरेक्टर कोंकणा सेन शर्मा के लिए बेहद इमोशनल नोट लिखा है। शायद ये बॉलीवुड की नई दोस्ती की शुरुवात है।

अमृता सुभाष इंडस्ट्री की एक जानी मानी अभिनेत्री है। फिल्म गल्ली बॉय (Gully Boy), सीरीज बॉम्बे बेगम्स ((Bombay Begums), सेक्रेड गेम्स (Sacred Games season 2) में अपना शानदर अभिनय दिखाने वाली अमृता सुभाष दरअसल मराठी इंडस्ट्री से है। कोंकणा सेन शर्मा ने उसे Lust Stories 2 में अभिनय का अभिनय का अवसर प्रदान करने देने के लिए अमृता ने उसका तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है। बड़े दिल वाली कहते हुए, जिंदगी के सबसे अच्छे दिन देने के लिए अमृता ने कोंकणा को धन्यवाद दिया। अमृता कहती है की, इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग है जो बेहद सफल है, लेकिन कोंकणा उन सबसे उपर है। मिस्टर एंड मिसेस अय्यर देखने के बाद अमृता कोंकणा की फैन बन गई थी और उसके काम के प्यार में पड़ गई थी। किसी पार्टी में अगर अमृता एक कोने में चुपचाप खड़ी होकर देख रही होती है, तब अचानक से कोंकणा कही से आ जाती है और उन्हें दूसरे लोगों के पास लेके जाकर उसकी तारीफ़ करना शुरू कर देती है। इस वजह से ही अमृता कोंकणा को कोको (Koko) कहती नजर आ रही है और उसे इस प्यार के लिए दिल से शक्रिया कर रही है।

और पढ़े: Lust Stories 2 Stars Tamannaah Bhatia, Vijay Varma Reveal If They’ve Ever Had Sex On First Date!

ओह, इस प्यार और रिस्पेक्ट की तो हम क्या ही तारीफ़ करें! कोंकणा सेन ने निर्देशित की हुई Lust Stories 2 की कहानी लोगों को काफी पसंद आ रही है। वही अमृता सुभाष का ये इमोशनल नोट पढ़कर इंडस्ट्री की नई दोस्ती की चर्चाएं होती नजर आ रही है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.