फिल्म Adipurush के समर्थन में कूद पड़ी Kriti Sanon की मां Geeta, नेटिजेंस से हुई बुरी तरह ट्रोल!

कमेंट कर फैन्स ने जताई नाराजगी!

फिल्म Adipurush के समर्थन में कूद पड़ी Kriti Sanon की मां Geeta, नेटिजेंस से हुई बुरी तरह ट्रोल!

हाल ही में रिलीज हुई बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) लोगों के रोष का कारण बन गई है। फिल्म के VFX से लेकर कास्ट और संवाद तक को लोगों ने नापसंद किया है। हिंदू पौराणिक कथा रामायण पर आधारित इस फिल्म आदिपुरुष में कृति सेनन, साऊथ एक्टर प्रभास और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आ रहे है। लोगों ने फिल्म के रिलीज होते ही अपना गुस्सा जाताना शुरू कर दिया। वही अब कृति सेनन की मां गीता अपनी बेटी की फिल्म आदिपुरुष के समर्थन में उतर आई है। फिल्म पर होने वाली आलोचना बर्दाश्त ना करने वाली कृति की मां ने पोस्ट शेयर कर अपना समर्थन जताया है। लेकिन नेटिजेंस को ये बात पसंद नहीं आई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geeta Sanon (@geeta_sanon)

पिछले हफ्ते बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक ओम राउत की बहुचर्चित फिल्म आदिपुरुष रिलीज हो गई और फिल्म ने एक ही खलबली मचा दी। इस फिल्म में कृति सेनन, सैफ अली खान के साथ ही साऊथ के लोकप्रिय एक्टर प्रभास भी मुख्य किरदार में दिखाई दे रहे है। फिल्म के रिलीज होने से पहले घटिया VFX को लेकर लोगों में नाराजगी दिखाई दी। उसके बाद फिल्म मेकर्स ने इसके VFX पर फिरसे काम किया, लेकिन फिर भी फैन्स का दिल खुश नहीं कर पाएं। साथ ही आदिपुरुष के विवादित संवादों ने भी फैन्स का दिल तोडा और लोगों में डायलॉग्ज को लेकर भी नाराजगी पैदा हो गई। लोगों से बुरी तरह ट्रोल हुई इस फिल्म के समर्थन में कृति सेनन की मां गीता भी कूद गई है।

और पढ़े: Boycott Adipurush! हिंदू मान्यताओं का मजाक उड़ाने का नेटिजेंस ने लगाया आरोप!

आदिपुरुष में कृति सेनन ने देवी जानकी का किरदार निभाया है। कृति की मां ने फिल्म के समर्थन में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमे उन्होंने एक श्लोक और उसके मतलब की तस्वीर डाली है। ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’ इस श्लोक को शेयर करते हुए गीता जी ने उसका अर्थ भी बताया है। अच्छी सोच और दृष्टी से देखो तो सृष्टि सुंदर ही दिखाई देगी, साथ ही भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर नहीं बल्कि उसका प्रेम देखा। आगे गीता कहती है की इंसान की गलतियों को नहीं उनकी भावनाओं को समझना चाहिए। लेकिन गीता जी के इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल कर दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Geeta Sanon (@geeta_sanon)

एक ने कहा की, “लेकिन फिल्म तो सच में बेकार है”, वही दूसरे ने कहा की, “भारत में ये नहीं चलता है मैडम”, एक कह रहा की, “फिल्म में भावना ही तो नहीं दिख रही, फिल्म बिलकुल ड्राई है!” एक कह रहा की, “हम अपने रामायण को जानते है, इसीलिए हम इसका समर्थन नहीं करेंगे!” इस तरह से कई लोगों ने गीता जी के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया।

 kriti-sanon-mother-geeta-shares-post-support-adipurush-got-trolled-by-netizens

और पढ़े: Nepal Mayor Bans Adipurush For Controversial Dialogue About Kriti Sanon’s Sita

 kriti-sanon-mother-geeta-shares-post-support-adipurush-got-trolled-by-netizens

 kriti-sanon-mother-geeta-shares-post-support-adipurush-got-trolled-by-netizens

पिछले हफ्ते रिलीज हुई आदिपुरुष से भले ही लोगों में नाराजगी हो, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। ये फिल्म 395 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। देखते है ये फिल्म आगे कितनी कमाई करती है।

Kriti Sanon Shares Adipurush Has Collected Rs 340 Crore Worldwide, But How? Are People Hate Watching It?

First Published: June 22, 2023 12:11 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!