कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर चढ़ा प्यार का रंग, देखे नयी तस्वीरें!

बॉलीवुड का सबसे पसंदीदा पहचाने जाने वाला कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा राजस्थान में एकदूसरे से शादी के अतूट बंधन में बंध गए। इन दोनों के सारे फैन्स, मीडिया इस बिग फाइट रॉयल वेडिंग की तस्वीरों का इंतजार कर रहे थे। ‘शेरशाह’ कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के खूबसूरत तस्वीरों के साथ ही हाल ही में एक प्यारा सा वीडियो भी पोस्ट किया था जिसे देख लोगों की साँसे थम सी गयी थी। कुछ समय पहले कियारा और सिद्धार्थ ने अपने शादी के एक और फंक्शन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसे देख कर लोग दीवाने हुए जा रहे है।

राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शाही शादी रचाई और जन्म-जन्म के बंधन में हमेशा के लिए एकदूजे के हो गए। कियारा और सिद्धार्थ की शादी प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमे दोनों के परिवार वाले और करीबी लोग शामिल हुए थे। 7 फरवरी को हुई कियारा और सिद्धार्थ की शादी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली शादी साबित हुई। साथ ही दोनों ने कुछ दिन पहले मुंबई में इंडस्ट्री के लोगों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था, जिसमे करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत, भूमि पेडनेकर, कृति सेनन जैसी कई हस्तिया शामिल हुई थी।

और पढ़े: Kiara Advani And Sidharth Malhotra’s Wedding Video Made Us Happy Cry. Watch The Video Now

कियारा सिद्धार्थ पर चढ़ा प्यार का रंग

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ समय पहले ही शादी के एक और फंक्शन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे देख फैन्स के दिल पिघले जा रहे है। इन तस्वीरों में कियारा और सिद्धार्थ पिले रंगों के बेहतरीन आउटफिट्स पहने दिखाई दे रहे है, इसीलिए हमें लगता है की यह शायद इस जोड़े की हल्दी की तस्वीरें हो सकती है। कियारा और सिद्धार्थ इन खूबसूरत आउटफिट्स में आउटस्टैंडिंग दिखाई दे रहे है। इन बेहद प्यारी तस्वीरों को शेयर कर कियारा ने ‘प्यार का रंग चढ़ा है’ ऐसे कैप्शन डाला है।

मोतिया लहंगे में गजब ढा रही कियारा

कियारा ने पहना मोतिया रंग का लहंगा उसके खूबसूरती में चार चाँद लगा रहा है। इस मोतिया रंग के लहंगे पर कियारा ने पिले रंग का एम्ब्रॉयडरी किया हुआ खूबसूरत नेटेड दुपट्टा ओढ़ा हुआ है। साथ में अपने नैचुरल मेकअप लुक को बनाये रखते हुए कियारा ने इस शानदार लहंगे पर बेहद खूबसूरत हेवी ज्वेलरी कैरी की है। अपने इस बेहतरीन लुक को पूरा करने के लिए कियारा ने मेसी ब्रैड हेयर स्टाइल की है जो उसपर जच रही है।

और पढ़े: Kiara Advani Picked A Colour-Coordinated Bridal Hairstyle To Shine On Her Big Day

पिले शेरवानी में सिद्धार्थ

वही सिद्धार्थ की बात करें तो यह पंजाबी मुंडा बस कोई शेरवानी पहन ले तो भी लाखों दिलों पर वार कर जाता है। इन तस्वीरों में सिद्धार्थ ने पिले रंग के डिसेंट शेरवानी में नजर आये। इस कुर्ते पाजामे पर सिद्धार्थ ने फ्लोरल प्रिंट का खूबसूरत दुपट्टा ओढ़ा है। रिस्ट वॉच और गॉगल पहने सिद्धार्थ हैंडसम हंक दिखाई दे रहे है। स्टाइल के मामले में सिद्धार्थ कियारा को टक्कर दे रहे है।

कियारा और सिद्धार्थ की इन खूबसूरत तस्वीरों को देख आपको पता चल जायेगा की दोनों एकदूसरे के प्यार में बिलकुल खो गए है और इन दोनों पर प्यार का रंग सच में चढ़ा है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.