Kiara Advani ने दिया था Aamir Khan की फिल्म Laal Singh Chaddha के लिए ऑडिशन; कहा, “काफी भयानक था..!”

फिलहाल नैशनल क्रश बनी बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्मों से लेकर अपनी शादी तक काफी समय से ख़बरों में बनी हुई है। जहां बॉलीवुड में कई सेलेब्स शादी कर रहे है, वही कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने इसी साल के शुरुवात में शादी कर ली और तभी से दोनों को लेकर काफी चर्चाएं होती रही है। वही हाल ही में कियारा आडवाणी ने कुछ ऐसी बातों का खुलासा भी किया है जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। क्या आपको पता है कियारा आडवाणी ने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के लिए ऑडिशन दी थी? अगर नहीं, तो आपको आगे जरूर पढ़ना चाहिए।
View this post on Instagram
हाल ही में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha) रिलीज हुई, जो दर्शकों को काफी पसंद आई। वही सुर्ख़ियों में बनी कियारा ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू के दौरान बताया की उसने भी आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा के लिए काफी समय पहले ऑडिशन दिया था और एक्ट्रेस का ये अनुभव काफी भयानक था। इस ऑडिशन में कियारा सफल नहीं हो पाई और उन्हें इस फिल्म में भूमिका नहीं मिल पाई। वही कियारा ने किस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था इसका खुलासा नहीं किया। साथ ही एक्ट्रेस को उस दौरान पता नहीं था की ये किस फिल्म की ऑडिशन है और वह दोबारा इस ऑडिशन को बिलकुल नहीं देखना चाहेगी क्यों की, ये उसका काफी भयानक अनुभव रहा था। लेकिन जैसे की, हम सभी को पता है, फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ ही मुख्य किरदार में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) को चुना गया था।
View this post on Instagram
और पढ़े: Sidharth Malhotra Reviews Satyprem Ki Katha, Says Kiara Advani As Katha Has His Heart. See Her Reply!
View this post on Instagram
सिर्फ इतना ही नहीं, कियारा ने इस बात का खुलासा भी किया की, शादी के बाद वह काफी नकारात्मकता से गुजरी है। लोगों ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी के बाद कियारा को काफी ट्रोल किया है। शादी के बाद कियारा की रिलीज हुई फिल्म सत्यप्रेम की कथा में उसके कई सीन को देख कर लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू किया। लोगों ने ऐसे भी कहा की, शादी के बाद कियारा को फिल्मों में ऐसे रोल नहीं करने चाहिए। कियारा की शादी हुई है, तो उसे ऐसे सीन नहीं करने चाहिए। जहां कियारा को लोग ट्रोल कर रहे थे, वही उसके पति सिद्धार्थ ने पत्नी को काफी सपोर्ट किया और अपने काम के लिए प्रेरणा दी। कियारा को सिद्धार्थ ने हर कदम पर साथ दिया, जिस वजह से एक्ट्रेस इस नकारात्मकता से बाहर आ गई। कियारा को सिद्धार्थ प्रेरित करता है और वह इस बात से काफी महत्वकांक्षी बन गई है। फिलहाल एक्ट्रेस अपनी फिल्म सत्यप्रेम की कथा के सफलता का लुफ्त उठा रही है।
View this post on Instagram
और पढ़े: 5 Performances By Satyaprem Ki Katha Star Kiara Advani That Prove How Much She Has Grown As An Actor
View this post on Instagram
कियारा और सिद्धार्थ बॉलीवुड का एक ऐसा कपल है, जिससे लोग बेहद प्यार करते है। वही कियारा आडवाणी के काम की बात करें तो हाल ही में वह कार्तिक आर्यन के साथ सत्यप्रेम की कथा में नजर आ चुकी है। जल्द ही वह साऊथ स्टार राम चरण के साथ गेम चेंजर (Game Changer) में नजर आने वाली है।
First Published: July 18, 2023 12:59 PM