अपने राँझा सिद्धार्थ के लिए कियारा ने शादी में किया प्यारा डांस, फैन्स का पिघला दिल!
पीछे चलिए तेरे पीछे चलिए!

कई दिनों से चर्चा में रही ‘शेरशाह’ कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी हो चुकी है। 7 फरवरी को हुई कियारा और सिद्धार्थ के शादी की तस्वीरों का फैन्स अभी तक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब यह सब्र ख़तम हो गया है। कहते है ना सब्र का फल मीठा होता है, बिलकुल इसी तरह कियारा और सिद्धार्थ के फैन्स को भी बेहद मीठा फल मिला है। कुछ समय पहले ही कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी फेयरीटेल शादी का एक बेहद प्यारा और खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमे कियारा अपने दुल्हेराजा सिद्धार्थ के लिए ‘राँझा’ गाने पर डांस करती ब्राइडल एंट्री कर रही है। यह वीडियो देख नेटिजन्स का दिल पिघला जा रहा है।
View this post on Instagram
ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म ‘शेरशाह’ की हिट जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी है। लोग चाहते थे की कियारा और सिद्धार्थ की शादी हो। और अब जबकि दोनों की शादी हो गयी है तो लोग उनकी शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की एंट्री का एक छोटासा लेकिन बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वाइरल हो रहा है। फैन्स के साथ कई सेलेब्स भी इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे है।
और पढ़े: Watch Kiara Walk The Aisle In A Rose Lehenga To Meet Her Ranjha Sidharth In Dazzling Diamonds!
अपने शादी में कियारा एक खूबसूरत और लाजवाब सिंधी दुल्हन लग रही थी। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से पहने गुलाबी लहंगे और डायमंड ज्वेलरी में कियारा ने शादी में एक ड्रीमी एंट्री की जिसे देख लोगों का दिल थम सा गया। जिस फिल्म के दौरान कियारा और सिद्धार्थ एकदूसरे को चाहने लगे उस फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने पर कियारा ने वरमाला के लिए एंट्री की। वीडियो में शेरशाह के मशहूर हुए गाने ‘राँझा’ पर कियारा अपने दूल्हे सिद्धार्थ की तरफ क्यूट सा डांस करते हुए चलती दिखाई दे रही है। सिद्धार्थ के लिए प्यार से डांस करती कियारा को खूबसूरत दुल्हन के रूप में देख फैन्स कमेंट्स की बौछार कर रहे है।
View this post on Instagram
कियारा अपने शादी की एंट्री में दिल खोल कर नाचती हुई दिखाई दी। खुद नाचते हुए अपने ‘राँझा’ सिद्धार्थ को भी अपने पास बुलाते हुए कियारा बहुत प्यारी लग रही थी। वही दूसरी कियारा सिद्धार्थ कियारा को देख बेहद क्यूट सा एक्ट करता दिखाई दे रहा है। नाचती कियारा को देख अपनी घड़ी देखते हुए सिद्धार्थ अपनी दुल्हन का बेसब्री से इंतजार करते दिखाई दे रहा है। कियारा के नजदीक आते ही दोनों एकदूसरे को वरमाला पहनाते है और किस करते है। इस दौरान कपल के ऊपर गुलाब के फूलों की बरसात होते हुए देखकर ऐसी ड्रीमी शादी का सपना हर कोई देख रहा है।
और पढ़े: Kiara, Sidharth Wedding Video: Neetu Kapoor Showers Love, Rakul Preet Has Tears In Her Eyes!
इस शानदार एंट्री को देख ऐसे लग रहा जैसे कियारा अपने सिद्धार्थ की तरफ खींची चली जा रही हो। कियारा-सिद्धार्थ की अब जीवनभर के लिए परमनेंट बुकिंग हो गयी है।
First Published: February 10, 2023 2:11 PMKiara Advani And Sidharth Malhotra’s Wedding Video Made Us Happy Cry. Watch The Video Now