बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल 7 फरवरी को एक दूसरे का हाथ ताउम्र के लिए थामा। सिद्धार्थ और कियारा ने राजस्थान के जैसलमेर में अपने परिवारवालों और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीं। सिद्धार्थ और कियारा शादी के बाद आए दिन किसी न किसी इवेंट में नजर आते रहते हैं। वहीं इस साल कियारा अपनी पहली होली अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पहली होली पर कुछ इस अंदाज में अपने फैंस और चाहने वालों को विश किया है। जिसे देखकर आपका दिन बन जाएगा।
इस अंदाज में दी शुभकामनाएं
पिछले महीने शादी के बंधन में बंधने वाली कियारा आडवाणी अपनी पहली होली अपने ससुराल वालों के साथ मना रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने चाहने वालों और फैंस को काफी खूबसूरती के साथ होली की शुभकामनाएं दी हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की हल्दी की तस्वीर शेयर करते हुए होली विश किया है।
कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ चेहरे पर हल्दी लगाते हुए एक दूसरे को निहारते नजर आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं। वहीं तीसरी तस्वीर में कियारा अपने पति सिद्धार्थ को बड़े प्यार से हल्दी लगाती नजर आ रही हैं। इस दौरान दोनों ने येलो कलर के खूबसूरत कपड़े पहने हल्दी की रस्म एन्जॉय कर रहे हैं।
और पढ़े: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर चढ़ा प्यार का रंग, देखे नयी तस्वीरें!
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में बड़ी खूबसूरती के साथ होली विश किया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि, ‘मेरी ओर से आपको और आपके प्यार को होली की शुभकामनाएं’। एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘हैप्पी होली सिड और कियारा’, दूसरे ने लिखा, ‘होली नहीं खेलनी हूं तो मत खेलो, पर होली के दिन हल्दी के पिक्चर्स लगाने का क्या मतलब’, तीसरे ने लिखा, ‘पहली होली और 1 महीने की सालगिरह मुबारक डार्लिंग… भगवान आपको खुश रखे’। ऐसे ही तमाम यूजर्स अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।
काम पर लौटे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
आपको बता दें, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पिछले महीने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में धूमधाम से अपनी शादी रचाई। शादी के बाद इस कपल ने मुंबई और दिल्ली में दो रिसेप्शन पार्टी भी दिया। फिलहाल शादी के बाद ये कपल अपने-अपने काम में वापस आ गया है। कियारा आडवाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग शुरू कर दी है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। वहीं जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस वेब सीरीज में सिद्धार्थ के साथ शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आने वाले हैं। इस प्रोजेक्ट के बाद सिद्धार्थ फिल्म ‘योद्धा’ में भी दिखाई देने वाले हैं।
और पढ़े: शादी के बाद रेड गाउन में नजर आई कियारा आडवाणी, एक्ट्रेस का लेटेस्ट अवतार देख हो जाएंगे दिवाने!
इस साल आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब रंगों से होली खेलें और अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। हमारी तरफ से आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं।