Vicky Kaushal के साथ ही बहन Isabelle और दोस्तों ने Katrina Kaif का जन्मदिन बनाया बेहद खास, देखें तस्वीरें!

katrina-kaif-sister-isabelle-brother-sebastien-friend-angira-dhar-made-her-maldives-birthday-special

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने अभिनय और डांस के कौशल्य से कैटरिना ने लोगों के दिलों पर राज किया है। कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस ने कल यानी 16 जुलाई को अपना 40वा जन्मदिन मनाया। वही कैटरिना कैफ का ये जन्मदिन काफी खास रहा, क्यों की उसके परिवार वाले और दोस्तों ने उसे और भी खास बना दिया। कैटरिना कैफ के 40 वे जन्मदिन के मौके पर उसकी बहन इसाबेल (Isabelle Kaif), भाई सेबस्टियन (Sebastien Laurent Michel) और दोस्तों ने मालदीव में उसे बेहद खास तरीके से जन्मदिन की बधाइयां दी।

कैटरिना कैफ बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती है, जिसे लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है। रेस, अजब प्रेम की गजब कहानी, धूम 3, टाइगर, बैंग बैंग जैसी कई शानदार और हिट फिल्मों में काम कर चुकी कैटरिना का फैन फॉलोइंग काफी बड़ा है। वही एक्ट्रेस ने कल, रविवार 16 जुलाई को अपना 40 वा जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया। बहाना का जन्मदिन खास बनाने के लिए कैटरिना कैफ की बहन इसाबेल कैफ, भाई सेबस्टियन लॉरेंट मिशेल ने एक्ट्रेस की पुराने दिनों की तस्वीरों वाली कस्टम की गई टी-शर्ट पहने तस्वीरें पोस्ट की और बेहद खास तरीके से कैटरिना को जनदिन पर बधाइयां दी। वही कैटरिना की दोस्त अंगिरा धर (Angira Dhar) ने भी इसाबेल के साथ ऐसी कस्टमाइज टी-शर्ट पहने कैटरिना को शुभकामनाएं दी।

और पढ़े: Katrina Kaif’s Desi Fashion Is A Minimalist’s Dream Come True

अपनी प्यारी पत्नी को जन्मदिन पर बधाइयां देने एक्टर विक्की कौशल ने उसके लिए मालदीव की बेहद खास बर्थडे ट्रिप प्लान की। वही एक्टर ने इस ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर कैटरिना को जन्मदिन पर बधाइयां दी। वही कैटरिना कैफ और विक्की कौशल के इस मालदीव ट्रिप में एक्ट्रेस के भाई बहन और दोस्त भी शामिल हुए थे। वही कैटरिना का बर्थडे खास बनाने के लिए इसाबेल, अंगिरा और सेबस्टियन ने एक्ट्रेस को विश करने के लिए उसके पुराने दिनों की तस्वीरों वाली कस्टमाइज टी शर्ट पहने हुए तस्वीरें खिंचवाई और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। इसके साथ ही एक्ट्रेस अंगिरा धर ने कैटरिना के इस बर्थडे ट्रिप की मालदीव की कुछ खास झलकियां भी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की है। इन तस्वीरों से पता चल सकता है की कैटरिना कैफ का बर्थडे कितना खास हुआ होगा।

और पढ़े: Katrina Kaif, Vijay Sethupathi’s Merry Christmas Release Date Announced With New Intense Poster

आपको बता दे की, अंगिरा धर विक्की कौशल और कैटरिना कैफ की काफी करीबी दोस्त है। विक्की कौशल के साथ अंगिरा ने लव पर स्वेयर फुट (Love Per Square Foot) इस रोम-कॉम में काम किया था। वही दोस्त के जन्मदिन पर अंगिरा मालदीव में मजे करती दिखाई दे रही है। वही कैटरिना कैफ और विक्की कौशल की बात करें तो वह एक ऐसा सेलिब्रिटी कपल है जिसे लोग बेहद प्यार करते है। पत्नी के जन्मदिन पर उसे मालदीव की ट्रिप पर लेकर जाना भी कितना रोमांटिक है? इन दोनों के बीच का ये प्यार देखते हुए लोगों का दिल खुशी से भर आता है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.