कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस में से एक है, जो इंडस्ट्री पर आज के दिन राज करती है। शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और इंडस्ट्री के कई टॉप एक्टर के साथ काम कर चुकी कैटरिना ने आज तक कई हिट फिल्मों में काम किया है। अपनी फिल्मों से लेकर उरी एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kushal) के साथ शादी तक कैटरिना कई बार सुर्ख़ियों में छाई हुई थी। वही कुछ समय पहले कैटरिना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास इंसान के लिए बेहद प्यारा नोट लिखा है, और साथ ही एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसके काफी चर्चे हो रहे है। विक्की कौशल के आलावा आखिर है कौन ये इंसान?
बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरिना कैफ ने नमस्ते लंदन (Namastey London), पार्टनर (Partner), वेलकम (Welcome), रेस (Race), धूम 3 (Dhoom 3), जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara) जैसी कई हिट फिल्में दी है। वही शादी के बाद वह हमेशा पति विक्की कौशल (Vicky Kushal) के साथ घूमते हुए दिखाई देती है। साथ ही पति विक्की कौशल के साथ प्यारी प्यारी तस्वीरें भी शेयर करती रहती है। लेकिन कुछ समय पहले ही कैटरिना ने एक ऐसे खास इंसान के लिए एक पोस्ट शेयर की है, जो उसके जिंदगी के बेहद करीब है। जी हां, ये इंसान विक्की कौशल नहीं, बल्कि अशोक शर्मा (Ashok Sharma) है जो की एक्ट्रेस के पर्सनल असिस्टेंट है। कैटरिना के साथ कई सालों से काम कर रहे अशोक शर्मा ने उनके काम के 20 साल बिता दिए। इसी बात को लेकर एक्ट्रेस बेहद इमोशनल हो गई और उसने अपने पर्सनल असिस्टेंट अशोक शर्मा के लिए एक प्यार भरा नोट लिख दिया।
और पढ़े: क्या न्यूयॉर्क में Sagarika Ghatge और Zaheer Khan के साथ चिल कर रहीं Katrina Kaif ? फैन ने शेयर किया वीडियो!
कैटरिना ने अपने असिस्टेंट अशोक शर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर कर उनका शुक्रिया अदा किया है। एक्ट्रेस लिखती है की, अशोक शर्मा उनके साथ काम करते हुए आज 20 साल पुरे हो गए। कैटरिना कहती है की, इस इंसान ने पिछले 20 सालों से सबसे अधिक समय उसके साथ बिताया है। हंसी मजाक से लेकर प्रेरणा देने तक, और पिने के लिए कोई चीज मांगने और ना पिने पर किए हुए झगडे, या फिर मुझे जो चाहिए उसके लिए मन बदलने को लेकर वह अशोक शर्मा की बेहद शुक्रगुजार है।
सेट पर भी कभी कोई कैटरिना पर गुस्सा दिखाए तब अशोक ही थे जो उसके लिए आंसू बहाते थे। एक्ट्रेस कहती है की वह दोनों इस सब से गुजर चुके है। अशोक शर्मा का मिलनसार चेहरा उन्हें रोज दिखाई देता है। हमेशा उनका ख्याल रखने वाले और उनसे पहले पहचानने वाले की एक्ट्रेस को क्या चाहिए, ऐसे अशोक शर्मा को कैटरिना धन्यवाद कहती है। और अगले 20 सालों तक साथ बनाएं रखने का वादा भी करती है।
अपने पर्सनल असिस्टेंट अशोक शर्मा के कैटरिना बेहद करीब है। अपने जीवन का अधिक समय अशोक ने कैटरिना के साथ काम करते हुए बिताया है। वही एक्ट्रेस के इस प्यार भरे पोस्ट पर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, सोनल चौहान, अनीता श्रॉफ अदजानिया, अमित ठाकुर और कई लोगों ने अपना प्यार बरसाया है।
और पढ़े: Katrina Kaif And Vicky Kaushal’s Pictures From A Morning Coffee Date Just Made Us Feel Single!
कैटरिना कैफ के अपने असिस्टेंट के लिए प्यार को देख किसी की भी आंखें भर आएगी।