कैटरीना कैफ ने किया प्रेगनेंसी के बारे में खुलासा; कहा, पहले थोड़ा “जी ले जरा!”

बेबी प्लानिंग पर दोस्तों से की चर्चा!

कैटरीना कैफ ने किया प्रेगनेंसी के बारे में खुलासा; कहा, पहले थोड़ा “जी ले जरा!”

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विक्की कौशल और फेमस एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्यारे कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर, 2019 को राजस्थान में बड़े प्यारे ढंग से एक दूसरे के संग शादी रचाई। हालांकि शादी के बाद कैटरीना कैफ के प्रेगनेंट होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले कैटरीना सलमान खान की बहन अर्पिता खान के घर ईद पार्टी अटेंड करने पहुंची थीं, इस दौरान भी उनके प्रेगनेंट होने की खबर सामने आई थी। वहीं इस बीच कैटरीना कैफ ने अपनी बेबी प्लानिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने इसकी प्लानिंग अपने दोस्तों के साथ शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

अपनी प्रेगनेंसी पर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी

कैटरीना कैफ के प्रेगनेंट होने की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं, इसी के साथ एक्ट्रेस द्वारा पहने जा रहे ढीले-ढाले कपड़ो से भी उनके मां बनने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि इस बीच एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंट होने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। खबरों की माने तो कैटरीना कैफ डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा की शूटिंग खत्म करने के बाद ही अपने पहले बच्चे के बारे में कोई प्लानिंग बनाने के बारे में फैसला लेंगी। हालांकि फिल्म जी ले जरा की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कैटरीना कैफ ने अपने करीबी दोस्तों से अपने पहले बच्चे की प्लानिंग और प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एक था टाइगर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा के अलावा अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद ही बच्चे की प्लानिंग करेंगी।

और पढ़े: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, इन स्टार ने आयुष शर्मा और अर्पिता खान की ईद पार्टी में जमाया माहौल!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कैटरीना ने अपने दोस्त से कहा कि, वह अपनी फिल्मों की शूटिंग खत्म करने के बाद ही बच्चे की योजना बनाएंगी। साथ ही वह विजय सेतुपति और फरहान अख्तर के साथ अपनी फिल्म की शूटिंग के बारे में बात करती हैं। बता दें, फरहान अख्तर की मोस्ट अवेटेड फिल्म जी ले जरा में कैटरीना कैफ के साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। तीनों एक्ट्रेसेस के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कैटरीना कैफ के काम की बात करें तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं। इसके बाद एक्ट्रेस विजय सेतुपति के साथ फिल्म मेरी क्रिसमस भी दिखाई देंगी। इसके अलावा कैटरीना जल्द ही आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म जी ले जरा की शूटिंग शुरू करने वाली है।

और पढ़े: From Katrina Kaif To Alia Bhatt, See Pictures Of These Celebs’ Luxury Vanity Vans

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)


गौरतलब है कि, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के चाहने वाले और फैन्स उनकी शादी के बाद इस कपल के पहले बच्चे की खुशखबरी सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंट होने की अफवाह पर कहीं न कहीं विराम लगा दिया है। हालांकि कैटरीना कैफ के चाहने वाले काफी समय से उनकी प्रेग्नेंसी की खबर का इंतजार कर रहे हैं।

Vicky Kaushal Says ‘Khamma Ghani’ From Rajasthan Vacay With Katrina

First Published: May 05, 2023 7:33 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!