कार्तिक आर्यन की मां ने साहस से जीती कैंसर की लड़ाई, एक्टर ने साझा किया इमोशनल नोट!

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभी चॉकलेट बॉय के नाम से जाना जाने वाला एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते है। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने कई शानदार फिल्मों में काम कर अपने अभिनय से फिरसे एकबार लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन इस एक्टर के जीवन में हाल ही में कुछ ऐसी बात हो गई, जिस वजह से कार्तिक और उसके परिवार वालों का जीवन तहस-नहस हो गया था। पिछले कुछ दिन कार्तिक आर्यन और उसके परिवार के लिए बेहद कठिन साबित हुए। कार्तिक आर्यन की मां को कुछ समय पहले कैंसर का निदान हुआ, जिस वजह से एक्टर काफी परेशान था। कार्तिक आर्यन ने इस बारे में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैन्स और चाहने वालों को खबर दी।

प्यार का पंचनामा, सोनू के टीटू की स्वीटी, भूल भुलैय्या 2, फ्रेडी जैसी शानदार फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखा चुके कार्तिक को सबने हमेशा हसते-मुस्कुराते हुए ही देखा है। लेकिन कार्तिक को इस बार बेहद इमोशनल होते हुए देखा गया है, जिसकी वजह है उसके मां का कैंसर। आपको बता दे की, कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी पिछले कुछ दिनों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी। जिस वजह से कार्तिक और उसका पूरा परिवार बेहद हताश और चिंता में थे। कुछ दिनों तक कैंसर की ये लड़ाई लड़ने के बाद अब उसकी मां ठीक हो गई है और कार्तिक को अपनी मां पर बेहद फक्र महसूस हो रहा है।

और पढ़े: Twitter Pleads Kartik Aaryan To Stop Making Song Remakes After ‘Character Dheela 2’

इस बारे में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल नोट लिखते हुए अपनी भावनाओं को साझा किया है। अपनी मां की कैंसर की लड़ाई के बारे में लिखते हुए कार्तिक ने कहा की, कुछ दिनों पहले उसकी मां को ब्रेस्ट कैंसर का निदान हुआ था, जिस वजह से उनका जीवन तहस नहस हो गया था। कार्तिक और उसका परिवार इस वजह से बेहद हताश और निराशा में चले गए थे। घर के सभी सदस्य खुद को बेबस महसूस कर रहे थे। लेकिन कार्तिक को अपनी मां पर बेहद गर्व है की, उन्होंने बड़ी ढीटता और सहस से एक सैनिक की तरह कैंसर की ये खौफनाक लड़ाई लड़ी और इसमें वह जीत भी गई। कार्तिक की मां ने इस लड़ाई में हार नहीं मानी और अपनी मां की इस इच्छाशक्ति को कार्तिक धन्यवाद देता है। अंत में कार्तिक ये भी कहता है की, परिवार के प्यार और समर्थन से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती। उसने अपनी माँ को सुपरहीरो और कैंसर वॉरियर कहा।

कार्तिक के इस इमोशनल पोस्ट पर उसके फैन्स बेहद भावुक हो गए और अपना प्यार भेज रहे है। सिर्फ फैन्स और चाहने वाले ही नहीं, बल्कि कई बड़े-बड़े सेलेब्स और कार्तिक के इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी उसे और उसकी मां को भर भर कर प्यार भेजा है। कपिल शर्मा, रोनित रॉय, अनुपम खेर, एकता कपूर, विक्की कौशल, सोनल चौहान, क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, आयुष्मान खुराना, सानिया मिर्जा, सोनाली बेंद्रे, अंगद बेदी, विक्रांत मस्सी, मौनी रॉय, सान्या मल्होत्रा और कई सेलेब्स ने कार्तिक आर्यन और उसकी मां माला तिवारी के लिए अपना प्यार भेजा है।

और पढ़े: Twitter Hails Kartik Aaryan’s Performance In ‘Shehzada’, Calls Him The New Action Hero!

कार्तिक के काम की बात करें तो हाल ही में उसकी फिल्म शहजादा रिलीज हुई थी। इसके साथ ही रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में कार्तिक का एक स्पेशल कैमियो भी। एक्टर जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ सत्यप्रेम की कथा में दिखाई देगा। गौरतलब है की, कार्तिक आर्यन को कभी किसीने इतना भावुक नहीं देखा है। लेकिन अपनी मां के लिए पहली बार कार्तिक को काफी इमोशनल होते देखा गया है। कार्तिक की मां माला तिवारी जल्द ठीक हो जाए और इसी तरह एक वीरांगना बन कर स्वस्थ जीवन बिताए इसकी हम प्रार्थना करते है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.