Karisma Kapoor celebrates her 50th birthday in Paris: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। 80-90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्में देने वाली और जवां दिलों को धड़काने वाली करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) आज भी खूबसूरती के मामले में कई नई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है। कल यानी 25 जून को करिश्मा कपूर ने अपना 50 वा जन्मदिन मनाया। वही अपना 50 वा जन्मदिन मनाने एक्ट्रेस पैरिस पहुँच गई और वह घूमते हुए अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाती हुई दिखाई दी। एक्ट्रेस बर्थडे के मौके पर Eiffel Tower की खूबसूरती निहारने Paris पहुँच गई और वह से बेहद खूबसूरत सी तस्वीरें भी पोस्ट कर रही है।
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की उन हिट एक्ट्रेसेस में गिनी जाती है, जिसने अपने समय में हर एक हिट फिल्म दी थी। हालाँकि शादी के बाद करिश्मा कपूर बड़े पर्दे से दूर हो गई और अपने परिवार के साथ वक़्त बिताने लगी। वही संजय कपूर (Sunjay Kapur) से तलाक और संदीप तोषनीवाल (Sandeep Toshniwal) दूसरे रिश्ते की बातों से चर्चा में रही करिश्मा हमेशा अपनी बहन करीना कपूर के साथ दिखाई देती है। हाल ही में करिश्मा ने अपना 50वा जन्मदिन मनाया। इस दौरान उसकी बहन एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने उसे बेहद प्यारे और खास तरीके से बधाइयाँ भी दी। पुरानी और नई तस्वीरों का एक वीडियो करीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपनी प्यारी बहन को जन्मदिन की बधाइयाँ दी।
और पढ़े: Karisma Kapoor Is On Cloud Nine As ‘Brown’ Gets Selected For Berlinale Series Market Selects
वही अब करिश्मा कपूर अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाने पैरिस (Paris) जा पहुंची। पैरिस में घूमते हुए करिश्मा ने बेहद खूबसूरत ब्लैक ड्रेस का चुनाव किया था जिसमे वह स्टनिंग लग रही थी। वन शोल्डर ब्लैक क्रेप ड्रेस पहने करिश्मा ने ब्लैक गॉगल भी कैरी किया है। पैरिस की धुप में करिश्मा कई खूबसूरत नजारों को देख घूमती नजर आ रही है। एक तस्वीर में करिश्मा Eiffel Tower के पास खड़े होकर तस्वीर खिंचवा रही है। तो एक तस्वीर में शहर के धुप के मजे लेती दिख रही है। एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमे वह पैरिस के खाने के मजे लुटाती नजर आ रही है।
और पढ़े: Dance Of Envy Nahin, Karisma Kapoor And Madhuri Dixit Indulge In A Dance Of Friendship!
करिश्मा कपूर को उसके जन्मदिन पर उनके फैन्स के साथ ही कई बॉलीवुड स्टार्स ने बधाइयाँ दी है। इन सब को धन्यवाद देते हुए करिश्मा कपूर ने एक चॉकलेट केक का वीडियो शेयर किया है। सच में बर्थडे मनाएं तो कोई करिश्मा कपूर की तरह..