Kareena Kapoor, Saif Ali Khan लंदन में ले रहे छुट्टियों के मजे, Taimur और Jeh भी दिख रहे मस्ती के मूड में!

पटौदी परिवार का कलरफुल ब्रेकफास्ट!

Kareena Kapoor, Saif Ali Khan लंदन में ले रहे छुट्टियों के मजे, Taimur और Jeh भी दिख रहे मस्ती के मूड में!

बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) फिलहाल अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियों के मजे लूट रही है। पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दोनों बच्चों को लेकर करीना लंदन की ट्रिप पर निकल गई है। लंदन में अपने परिवार के साथ ब्रेकफास्ट करते हुए करीना ने एक बेहद क्यूट सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। पति सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के रिलीज होने के बाद करीना सैफ और अपने दोनों बच्चों के साथ लंदन में घूमती नजर आ रही है। करीना ने शेयर की तस्वीर बेहद क्यूट है और उसमे तैमूर (Taimur Ali Khan) और जेह (Jeh Ali khan) के साथ करीना और सैफ ब्रेकफास्ट करते हुए नजर आ रहे है।

आदिपुरुष (Adipurush) के रिलीज होने के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर अपने लंदन के वेकेशन का लुफ्त उठा रहे है। सैफ और करीना अपने बच्चे तैमूर और जेह के साथ लंदन में एक कैफे में बैठे हुए नजर आएं। करीना कपूर ने इंटाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है, जिसमे सैफ और आज अपने बच्चों के साथ कलरफुल कपड़ें पहने लन्दन के कैफे में ब्रेकफास्ट का मजा लूट रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा है, “हमें अपना नाश्ता कलरफुल पसंद है।” साथ ही उसने 2023 की गर्मियां भी लिखते हुए अपने कैप्शन को पूरा किया है। करीना कपूर ने ब्रेकफास्ट के दौरान ऑरेंज रंग का शर्ट और ब्ल्यू जीन्स पहनी है। इस स्टनिंग आउटफिट के साथ करीना ने गॉगल भी लगाएं है। साथ ही सैफ भी पेस्टल ग्रीन कलर का शर्ट पहने काफी हैंडसम दिख रहे है।

और पढ़े: Kareena Kapoor Khan And Son Jeh Enjoy The Company Of Masai Women In Africa, See Pics

Kareena-Kapoor-Saif-Ali-Khan-enjoy-colourful-breakfast-London-Taimur-Jeh-see-cute-pic

करीना कपूर के दोनों बेटे भी इस तस्वीर में बेहद प्यारे दिख रहे है। तैमूर और जेह ने फुटबॉल की जर्सी पहन रखी है और दोनों भाई शैतानी के मूड में नजर आ रहे है। करीना के दोनों बेटों को देख कई फैन्स ने इस तस्वीर पर कमेंट कर रहे है। एक ने कहा की, “जेह बिलकुल करीना की तरह दिख रहा तो तैमूर बिलकुल सैफ की तरह दीखता है।” तो एक ने कहा की, “जेह शरारती लग रहा है… कितनी प्यारी तस्वीर है!” एक ने कहा की, “सबसे खुश लोग सबसे सुंदर होते हैं” एक ने कहा, “जेह ने तस्वीर की लाइमलाइट छीन ली!” एक ने कहा की, “जेह बेहद क्यूट लग रहा है।” इस तरह से लोग करीना के बेटों पर प्यार बरसा रहे है।

Kareena-Kapoor-Saif-Ali-Khan-enjoy-colourful-breakfast-London-Taimur-Jeh-see-cute-pic

और पढ़े: Kareena Kapoor Drops A Dozen Unseen Pics With Sister Karisma On Her 50th Birthday

Kareena-Kapoor-Saif-Ali-Khan-enjoy-colourful-breakfast-London-Taimur-Jeh-see-cute-pic

कुछ समय पहले ही सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) रिलीज हुई है। इस फिल्म में लंकेश रावण का किरदार सैफ ने निभाया है। इस फिल्म के संवाद और VFX से नाखुश होकर लोगों ने अपनी नाराजगी भी जताई। लेकिन इन सब बातों को पीछे छोड़ करीना और सैफ फिलहाल अपने बच्चों के साथ लंदन में छुट्टियों के मजे लूट रहे है।

Watch Saif On Guitar Making Kareena Kapoor’s Christmas Perfect!

First Published: June 27, 2023 7:24 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!