Karan Deol और Drisha Acharya की शादी की तस्वीरें आई सामने, पोते की बारात में दादा Dharmendra ने लगाए ठुमके!

शादी के बंधन में बंधे Karan Deol!

Karan Deol और Drisha Acharya की शादी की तस्वीरें आई सामने, पोते की बारात में दादा Dharmendra ने लगाए ठुमके!

Karan Deol and Drisha Acharya Wedding Update: बॉलीवुड के शानदार एक्टर सनी देओल के लाडले करण देओल आज यानी 18 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं। करण की संगीत, हल्दी से लेकर मेहंदी तक, सभी रस्में घरवालों ने धूमधाम से मनाईं। वहीं अब करण (Karan Deol) ने आखिरकार अपनी दुल्हन दृशा आचार्य के संग शादी के बंधन में बंध चुके है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि करण देओल और दृशा आचार्य के चेहरे पर शादी का खुमार साफ नजर आ रहा है।

करण देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में करण अपनी पत्नी दृष्टि आचार्य के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। नवविवाहित जोड़ा बेहद प्यारा लग रहा है। फैन्स करण देओल और दृष्टि आचार्य को उनकी शादी की ढेर साड़ी बधाईयां दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Deol (@imkarandeol)

बता दें, करण देओल ने आज यानी रविवार को अपनी मंगेतर दृशा आचार्य से शादी की। करण की शादी में सिर्फ उनके परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। करण की शादी से पहले 15 से 17 जून के बीच संगीत, मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हुई थी। अब दृशा आचार्य (Drisha Acharya) और करण देओल को शादी कर ली है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि करण देओल (Karan Deol) क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहने पत्नी दृशा आचार्य के साथ बैठे नजर आ रहे हैं। दृशा ने अपनी शादी के लिए रेड कलर का खूबसूरत लहंगा चुना है। इसके साथ ही उन्होंने खूबसूरत सी व्हाइट और गोल्डन कलर की ज्वैलरी भी पहनी है। इस वेडिंग ड्रेस में दृशा आचार्य (Drisha Acharya) बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

और पढ़े: Karan Deol, Drisha Acharya’s Sangeet Ceremony Was Kaafi Glam. Ranveer Singh Added Chaar Chand To It!

इसी बीच करण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी दुल्हन को लाने के लिए घोड़े पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। विरल भियानी द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करण देओल क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं। अपने इस वेडिंग लुक में करण किसी शहजादे से कम नहीं लग रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स इस वीडियो में अपनी प्रतिक्रिया भी पेश कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘इसे कहते हैं शुद्ध भारतीय शादी…शुभकामनाएं’, दूसरे ने लिखा, ‘बॉलीवुड में इस तरह की शादी देखकर खुशी हुई..यह असली है’, तीसरे ने लिखा, ‘इतनी खूबसूरत…बधाई हो’ करण देओल’। इसी तरह तमाम यूजर्स अपनी राय रख रहे हैं।

वायरल हो रहे अन्य वीडियो की बात करें तो एक वीडियो में करण के साथ उनके पापा सनी देओल भी नजर आ रहे हैं। सनी अपने बेटे के साथ ग्रीन और क्रीम कलर के आउटफिट में लाल रंग की पगड़ी पहने नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अपने पोते की शादी में एक्टर धर्मेंद्र भी नजर आए। बारात निकलते समय धर्मेंद्र ब्रॉउन कलर का कोट, पैंट और पगड़ी पहने हुए डांस करते नजर आ आये। उनके साथ उनके बेटे बॉबी देओल भी साथ दिखाई दे रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

करण की शादी में धर्मेंद्र, सनी देओल, बॉबी देओल और अन्य लोग बाराती बन शादी में पहुंचे। जिसका वीडियो भी सामने आ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गौरतलब है कि करण देओल की शादी में पूरा देओल परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ है और अपने घर पर इस शादी को खूब एन्जॉय भी कर रहा है। करण के पापा सनी देओल भी बेटे की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

और पढ़े: Sunny के बेटे Karan Deol के रोका में दिखे चाचा Bobby और Abhay!

Image Courtesy: Twitter

Gadar के तारा सिंह यानी Sunny Deol ने बढ़ाया सभी धर्मों का मान, बेटे Karan की मेहंदी में लगाई ये खास मेहंदी!

First Published: June 18, 2023 1:30 PM

Shikha Trivedi

Read More From Shikha

Seen it all?

We’ve got more!