कंगना रनौत ने मां और पिता को शादी की सालगिरह पर दी बधाई, शेयर की खूबसूरत लव स्टोरी!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी शानदार फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं। हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से शहर में जन्मी कंगना अक्सर अपने पुरानों दिनों को याद करती रहती है और घर वालों की तस्वीरें भी शेयर किया करती हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी मां की तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में एक्ट्रेस की मां खेतों में काम करती नजर आती हैं। वहीं इसी बीच आज यानी बुधवार को कंगना ने अपने पेरेंट्स की शादी की सालगिरह पर विश करने के लिए उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने अपने माता-पिता की लव स्टोरी के बारे में एक खूबसूरत बात भी शेयर की है।

कंगना ने सुनाई मम्मी-पापा की लवस्टोरी

कंगना रनौत ने अपने माता-पिता को उनकी सालगिरह पर बधाई देते हुए इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मां आशा रनौत और पिता अमरदीप रनौत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, मम्मा को प्यार करने के लिए शुक्रिया पापा। आगे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक्ट्रेस बताती हैं कि, उनके पिता ने सभी के खिलाफ जाकर उनकी मां से आज ही के दिन शादी कर ली थी। यहां तक कि कंगना की मां ने भी अपने पिता यानी एक्ट्रेस के नाना के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी। आगे अपनी खुशी जाहिर करते हुए कंगना रनौत लिखती हैं कि, उनकी सबसे फेवरेट स्टोरी उनके माता-पिता की लव स्टोरी है।

और पढ़े: YLPH: कंगना रनौत से भी भीड़ गयी थी सलोनी गौर, ट्विटर पर कर दिया था एक्ट्रेस को ट्रोल!

धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपने माता-पिता की कई और तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में दोनों पहाड़ों पर बैठे नजारा लेते नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपने माता-पिता को उनकी सालगिरह की बधाई देते हुए कैप्शन में लिखा, आप दोनों को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई। आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि, उनकी मां कहती हैं कि अगर उनके सात जन्म हो जाएं तो वह चाहती हैं कि कंगना के पापा ही उनके पति हों। कंगना अपने कैप्शन के जरिए आगे कहती हैं कि, अपनी मां की तरह वो भी चाहती हैं कि उन्हें हर जन्म में यही माता-पिता मिले।

कंगना रनौत के काम की बात करे तो वो जल्द ही अपनी पीरियड ड्रामा फिल्म इमरजेंसी में नज़र आएंगी। इस फिल्म में वो दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती दिखाई देंगी। सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही फिल्म तेजस में भी कंगना नज़र आएंगी, जिसमें वो एक भारतीय वायु सेना के पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इसके अलावा कंगना रनौत डायरेक्टर पी वसु की फिल्म चंद्रमुखी 2 में मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म चंद्रमुखी 2 ब्लॉकबस्टर हिट तमिल हॉरर-कॉमेडी चंद्रमुखी का सीक्वल है।

और पढ़े: फिल्म माफियाओं पर एक बार फिर भड़की कंगना रनौत, कह दी यह बड़ी बात!

गौरतलब है कि, कंगना रनौत अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट और बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में नजर आती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता की लव स्टोरी को बड़ी ही खूबसूरती से शेयर किया है। हमारी तरफ से कंगना रनौत के माता-पिता को उनकी शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।