कंगना रनौत ने फिरसे खोला अपना मुँह, The Kerala Story के बारे में कह दी ये बड़ी बात!
फिरसे विवाद में कूद पड़ी कंगना!

कंगना रनौत को बॉलीवुड की सबसे विवादित अभिनेत्री के नाम से जाना जाता है। हमेशा विवादों से घिरी रहने वाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने फिर से एक बाद अपने ऊपर एक और मुसीबत मोल ली है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरला स्टोरी के विवाद में अब एक्ट्रेस कंगना रनौत भी कूद गई है। इस फिल्म की रिलीज पर उठे विवाद में कंगना रनौत ने भी अपना मुँह आखिर खोल ही लिया है। कंगना ने द केरला स्टोरी पर उठे बैन के सवालों पर आब खुद की राय जाहिर की है। चलिए जानते है कंगना ने आखिर ऐसा क्या कह दिया जिस वजह से फिरसे वह विवादों में फंस गई है।
View this post on Instagram
दरअसल बात ये है की, कल 5 मई को एक्ट्रेस अदा शर्मा अभिनीत फिल्म द केरला स्टोरी रिलीज हुई है। इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर रिलीज होने के बाद से ही ये फिल्म विवादों में घिर गई थी। कई लोगों ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग भी की थी। केरल उच्च न्यायालय द्वारा इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद, फिल्म आखिरकार 5 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित और अदा शर्मा की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने कई विवादों को छेड़ा। इस बारे में कंगना रनौत ने भी अपनी बात कही। एक इवेंट के दौरान इस फिल्म के बचाव में कहते हुए कंगना ने इस फिल्म पर रोक लगाने वालों को ‘आतंकवादी’ कह दिया। एक्ट्रेस ने कहा की, द केरला स्टोरी जिन्हे खुद पर हमला महसूस हो रही है, जो इसके रिलीज को रोकना चाहते है ऐसे लोग देश के लिए आतंकवादी है।
और पढ़े: Kangana Ranaut On Same-Sex Marriage: “Don’t Make Your Gender, Sexual Orientation Your Identity”
View this post on Instagram
भले ही कंगना रनोट ने अबतक ये फिल्म देखि नहीं है, फिर भी वह इस सच्चाई से अच्छी तरह वाकिफ हैं की, इसकी रिलीज पर रोक लगाने की कोशिश में काफी प्रयास किए गए हैं। कंगना को लगता है की, अगर हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगाने के बारे में कहा है, तो ये जाहिर सी बात है की, उसमे ISIS के अलावा और कोई भी झूठी कहानी नहीं बताई है। सभी जानते है की, ISIS एक आतंकवादी संगठन है। कंगना ने आगे भी कहा की, किसीको अगर ये लगता है की ISIS एक आतंकी संगठन नहीं है, तो जरूर वह इंसान कुछ गलत है।
View this post on Instagram
और पढ़े: We’re Glad Kangana Ranaut Called Out Dalai Lama But We Don’t Think He’s Really At The White House!
गौरतलब है की, कंगना ने द केरला स्टोरी के बारे में जो भी कहा है, कई लोगों को ये बात सही भी लगी है। बता दे की, एक्ट्रेस अदा शर्मा अभिनित द केरला स्टोरी को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब फिल्म के ट्रेलर में, 32,000 महिलाओं पर ISIS ने अत्याचार कर उन्हें सीरिया भेज देने का चित्रण दिखाया गया। इस ट्रेलर की वजह से राजनीतिक बहस छीड़ गई। हालाँकि, इस बहस के बाद ट्रेलर को बदल कर केवल तीन महिलाओं के वास्तविक जीवन के बारे में चित्रण दिखाया गया।
First Published: May 06, 2023 4:35 PMTwitter Reviews Controversial ‘The Kerala Story’, Hails Adah Sharma’s ‘Career Best’ Performance