बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्स में इन दिनों धार्मिक स्थलों पर जाकर भगवान के दर्शन करने का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। कुछ समय पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर अक्षय कुमार भगवान शिव के दर्शन करने बाबा केदारनाथ पहुंचे थे। वहीं इस बीच बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत भी बाबा के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंचीं। इस दौरान कंगना के साथ महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज भी धाम पहुंचे और भगवान शिव के दर्शन किए। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वो बाबा के दर्शन करती नजर आ रही हैं।
भगवान शिव के दर्शन करने पहुंचीं कंगना रनौत
केदारनाथ की चार धाम यात्रा पिछले महीने अप्रैल से शुरू हो चुकी है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा भोले नाथ के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंच रहे हैं। आम लोगों से लेकर फिल्म जगत के स्टार्स भी इस बार बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच पंगा एक्ट्रेस कंगना भी भगवान शिव के दरबार में पहुंचीं। उन्होंने केदारनाथ मंदिर में माथा टेका और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर केदारनाथ यात्रा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस हेलिकॉप्टर के अंदर से मंदिर का नजारा लेती नजर आ रही हैं, साथ ही उन्होंने हर-हर महादेव का जयकारा भी लगाया। वीडियो में कंगना काफी खुश नजर आ रही हैं।
और पढ़े: कंगना रनौत ने फिरसे खोला अपना मुँह, The Kerala Story के बारे में कह दी ये बड़ी बात!
इसके अलावा कंगना ने अपनी केदारनाथ यात्रा की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने माथे पर पीला तिलक लगाया है और इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। तस्वीरों के पीछे केदारनाथ मंदिर का नजारा दिखाई दे रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, उन्होंने परम पूजनीय कैलाशानंद जी और विजेंद्र प्रसाद गारू के साथ केदारनाथ जी के दर्शन किए। आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि शिव वहां साक्षात विराजमान हैं ऐसे में उन्हें ये दिन बड़े सौभाग्य से देखने को मिला। हर हर महादेव। बता दें, इससे पहले मंगलवार को एक्टर अक्षय कुमार केदारनाथ धाम बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे, वहीं आज कंगना रनौत पहुंची हैं।
कंगना रनौत के काम की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2020 में आई रजनीश घई की फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं। वहीं, जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म इमरजेंसी में दिखाई देंगी। जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी कि भूमिका निभाती नजर आने वाली है। इसकी अलावा कंगना तेजस और चंद्रमुखी 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। कंगना रनौत की आने वाली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
और पढ़े: दलाई लामा पर मीम शेयर करना कंगना रनौत को पड़ा भारी, एक्ट्रेस के ऑफिस के बाहर बौद्ध समुदाय के लोगों ने किया विरोध!
गौरतलब है कि कंगना रनौत बॉलीवुड इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो पूजा-पाठ और आस्था से जुड़ी रहती हैं। नवरात्रि का त्योहार हो या शिवरात्रि, एक्ट्रेस हर चीज को बहुत अच्छे से सेलिब्रेट करती हैं। ऐसे में अब शिव भक्त कंगना रनौत बाबा भोलेनाथ के भी दर्शन कर चुकी हैं।