कंगना रनौत ने की ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग पूरी, को स्टार राघव लॉरेंस की तारीफ करते शेयर किया पोस्ट!
राघव लॉरेंस की फैन हुई कंगना रनौत!

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ साल 2005 में आई साउथ एक्टर रजनीकांत की हॉरर-कॉमेडी ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। साउथ की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं अब कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर एक नई अपडेट आई है, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग अब खत्म हो गई है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट के जरिए शूटिंग खत्म होने की खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने को-स्टार राघव लॉरेंस को लेकर भी अपने दिल की बात शेयर की है।
View this post on Instagram
दरअसल, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए को-स्टार राघव लॉरेंस के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ की शूटिंग खत्म होने की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा कि, आज उन्होंने चंद्रमुखी में अपना रोल पूरा कर लिया है, हालांकि इसके बाद कई लोगों से अलविदा कह पाना कंगना के लिए मुश्किल है। जिनसे वह मिलीं, जो उनके साथ इतने प्यारे क्रू मेंबर थे। आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि, उनके पास राघव लॉरेंस की कोई तस्वीर नहीं थी क्योंकि वो हमेशा फिल्मी कॉस्ट्यूम में रहते हैं। इसलिए उन्होंने सुबह ही शूटिंग शुरू होने से पहले ही राघव लॉरेंस से एक तस्वीर के लिए रिक्वेस्ट की।
और पढ़े: Kangana Ranaut, Alia Bhatt Praise Deepika Padukone For Making Indian Women Proud At The 2023 Oscars
View this post on Instagram
अपनी इसी पोस्ट में कंगना लिखती हैं कि वो राघव लॉरेंस से बहुत प्रेरित हुई हैं, जिन्हें लॉरेंस मास्टर के नाम से जाना जाता है। क्योंकि उन्होंने कोरियोग्राफर या वास्तव में एक बैक डांसर के रूप में शुरुआत की थी। आगे कंगना लिखती हैं कि, राघव लॉरेंस आज न केवल एक ब्लॉकबस्टर फिल्ममेकर/ सुपरस्टार हैं, बल्कि एक अविश्वनीय रूप से नेकदिल और शानदार इंसान भी हैं। कंगना रनौत ने सुपरस्टार राघव लॉरेंस को धन्यवाद दिया। अपने पोस्ट के आखिरी में, एक्ट्रेस ने साउथ सुपरस्टार को उनकी नेकदिली, शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर और उनको मिले सभी एडवांस बर्थडे गिफ्ट्स के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा कि राघव लॉरेंस के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।
इस समय रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें, पी. वासु द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में राघव लॉरेंस, वडिवेलु और कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। राघव लॉरेंस इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस और कोरियोग्राफ भी कर रहे हैं। राघव लॉरेंस, वडिवेलु और कंगना रनौत के अलावा इस फिल्म में लक्ष्मी मेनन, महिमा नांबियार, राधिका सरथकुमार, रवि मारिया, सृष्टि डांगे, टीएम कार्तिक और सुरेश मेनन जैसे कलाकार भी शामिल हैं। फिल्म का संगीत एमएम केरावनी ने दिया है जिन्होंने हाल ही में ‘RRR’ के लिए ऑस्कर जीता है। इस फिल्म में कंगना रनौत चंद्रमुखी का किरदार निभाती नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल अप्रैल महीने में रिलीज हो सकती है।
और पढ़े: “Study Shows GenZ Too Lazy To Have Sex,” Kangana Ranaut Comes Down Heavily On The New Generation!
View this post on Instagram
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के साथ-साथ अपनी एक्टिंग के लिए भी काफी मशहूर हैं। ऐसे में उनके चाहने वाले और फैंस एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म माफियाओं पर एक बार फिर भड़की कंगना रनौत, कह दी यह बड़ी बात!
First Published: March 15, 2023 10:04 PM