एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट के लिए खूब जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर देश के तमाम मुद्दों पर अपनी राय पेश करती नजर आती रहती हैं। कुछ दिनों पहले कंगना ने 14वें दलाई लामा और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का एक मीम कार्टून शेयर किया था। जिसमें दलाई लामा की जीभ बाहर निकली हुई थी और उनके बगल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन नजर आते हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस का ये मीम कार्टून पोस्ट उन पर भारी पड़ गया है। कंगना के घर के बाहर बौद्ध समुदाय के कुछ लोगों ने विरोध किया। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए शेयर की है।
दरअसल, हाल ही में बौद्ध आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक छोटे से लड़के को होठों पर किस करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मीम शेयर किया जिसमें वो दलाई लामा और राष्ट्रपति बाइडेन पर तंज सकती नजर आती है। इस मीम में दलाई लामा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ अपनी जीभ बाहर निकालते नजर आ रहे थे। एक्ट्रेस ने इस मीम पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है कि, ‘दोनों को एक ही बीमारी है, निश्चित रूप से दोनों दोस्त हो सकते हैं’ लेकिन अब एक्ट्रेस अपने इस पोस्ट को लेकर मुसीबत में फंस गई हैं। बुधवार को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि बौद्ध समुदाय के कुछ लोग उनके घर के सामने विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं।
और पढ़े: कंगना रनौत ने मां और पिता को शादी की सालगिरह पर दी बधाई, शेयर की खूबसूरत लव स्टोरी!
कंगना रनौत ने कही अपनी बात
कंगना रनौत ने यह वीडियो अपने घर के अंदर से शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस सफाई देती नजर आ रही हैं कि वो दलाई लामा की शिक्षाओं को मानती हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बौद्धों का एक समूह उनके पाली हिल ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन के जरिए लिखा कि, उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था, ये बाइडेन के दलाई लामा के दोस्त होने को लेकर सिर्फ एक हार्मलेस मजाक था। कृपया उनके इरादों को गलत न समझें। एक्ट्रेस यह भी लिखती हैं कि परम पावन 14वें दलाई लामा ने अपना पूरा जीवन जनसेवा में बिताया है… वह बुद्ध की शिक्षाओं में विश्वास करती हैं। कंगना ने आगे लिखा कि वो किसी के खिलाफ नहीं हैं और आप लोग ऐसी भीषण गर्मी में मत खड़े रहे.. प्लीज घर जाएं।
कंगना रनौत को काम की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस भारत की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपडे और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक, महिमा चौधरी जैसे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं।
और पढ़े: YLPH: कंगना रनौत से भी भीड़ गयी थी सलोनी गौर, ट्विटर पर कर दिया था एक्ट्रेस को ट्रोल!
गौरतलब है कि, दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म के गेलुग्पा वंश के धर्मगुरु हैं, वर्तमान के दलाई नामा 14वें हैं। बौद्ध धर्म में दलाई लामा को भगवान का दर्जा दिया जाता है। ऐसे में कंगना रनौत का पुराना पोस्ट उन पर भारी पड़ गया। हालांकि एक्ट्रेस ने वक्त रहते इस बात को सही तरीके से हैंडल किया है।