एकदूसरे को ताने सुनाते नजर आएं Anil Kapoor और Kajol, ये मजेदार वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी!

kajol-anil-kapoor-reunion-gone-wrong-sarcastic-funny-video-the-night-manager-the-trial

बॉलीवुड के जाने माने कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और काजोल (Kajol) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। 1999 में आई फिल्म हम आपके दिल में रहते हैं (Hum Aapke Dil Mein Rehte Hain) में काजोल और अनिल कपूर की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थी। वही इस फिल्म से पॉपुलर हुई काजोल और अनिल कपूर की जोड़ी एक नए वीडियो में मजेदार तरीके से नोकझोंक करते हुए दिखाई दे रहे है। एकदूसरे के शो और किरदारों को लेकर काजोल और अनिल कपूर एकदूसरें का उपहास करते नजर आ रहे है। दोनों के इस मजेदार संवाद को देख उनके फैन्स को काफी मजा आ रहा है। चलिए देखते है आखिर ये वीडियो है क्या।

आज के दिन कई बड़े बड़े स्टार्स OTT प्लैटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रहे है। कुछ महीने पहले ही अनिल कपूर ने भी थ्रिलर सीरीज द नाइट मैनेजर (The Night Manager) से OTT पर फिरसे अपना जलवा बिखेरा। साथ ही हाल ही में रिलीज हुए इस सीरीज के सीजन 2 को भी दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है। वही काजोल भी अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली लीगल और पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज द ट्रायल (The Trial) के प्रमोशन में काफी व्यस्त दिखाई दे रही है। कुछ समय पहले ही अनिल कपूर और काजोल ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे वह सारकास्टिकली बेइज्जती करते नजर आ रहे है।

और पढ़े: The Trial Trailer: Kajol Is Promising As A Lawyer In The Good Wife Remake That Has Big Emmy-Winning Shoes To Fill

इस वीडियो में काजोल अपने हम आपके दिल में रहते हैं को-स्टार अनिल कपूर को कॉल करती नजर आ रही है। फोन उठाते ही अनिल हसते हुए काजोल को इतने दिनों बाद याद करने के बारे में पूछते है और प्यार से हम आपके दिल में रहते हैं का टाइटल ट्रैक गाना शुरू कर देते है। आपको बता दे की अनिल कपूर की सीरीज द नाइट मैनेजर सीजन 2 (The Night Manager, Season 2) Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी है। वही काजोल की द ट्रायल (The Trial) भी जल्द ही इसी OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। वही एक दूसरे के शो को प्रमोट करने के लिए शुरू हुई इन दोनों स्टार्स की नोकझोंक काफी आगे तक चली जाती है। जहा काजोल दोनों शो के क्रॉस प्रमोशन के बारे में बात करती है, वही अनिल कपूर उसे खुद के सीरीज का प्रमोशन करने तैयार होने के लिए शुक्रिया अदा करते दिखाई दे रहे है।

अनिल कपूर काजोल को उसके लॉयर के किरदार पर नसीहत देते नजर आते है। तो इस बात पर काजोल चीड़ जाती है और उसकी ये नई सीरीज को नए जनरेशन का शो बताती है। फिर अनिल कपूर भी अपने द नैट मैनेजर के किरदार को लेकर बड़ाई मारना शुरू कर देते है और काजोल इसपर मजेदार जवाब देकर अनिल कपूर का मुँह बंद करा देती है। कुछ बहाना करते हुए फिर अनिल और काजोल दोनों भी कॉल कट कर देते है।

और पढ़े: The Night Manager Part 2 Review: A For Effort, ARK, Anil Kapoor. But Still In The Original’s Shadow

आपको बता दे की, अनिल कपूर की द नाइट मैनेजर हाल ही में रिलीज हो चुकी है, तो काजोल की द ट्रायल इस 14 जुलाई को Disney+ Hotstar पर रिलीज होने वाली है। दोनों के फैन्स इस मजेदार वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। सच में काजोल और अनिल कपूर का ये वीडियो काफी मजेदार है।

Tejal Limaje: Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.