बॉलीवुड और साथ ही साऊथ इंडस्ट्री में भी नाम कमा चुकी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। काजल अग्रवाल अभी कुछ समय से फिल्मों से दूर है और अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। 2020 के अक्टूबर महीने में काजल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी कर ली। पिछले साल अप्रैल में काजल और गौतम ने अपने बेटे नील के आने की खुशखबरी अपने फैन्स को सुनाई थी। आज काजल के बेटे नील का पहला बर्थडे है और इसी खुशी में एक्ट्रेस ने अपने बेटे की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसे जन्मदिन की बधाइयाँ दी है।
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल का बेटा नील किचलू आज यानी गुरुवार 20 अप्रैल को एक साल का हो गया है। इसी खुशी में एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे नील की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। इस प्यारी सी तस्वीर में काजल का बेटा नील हरे भरे गार्डन में एक लकड़ी के बॉक्स में बैठा हुआ है। उसने एक पीले रंग की शर्ट भी पहनी है, जिसमे वह काफी प्यारा लग रहा है। खूबसूरत गार्डन के बीच में रखे इस बॉक्स में बैठे हुए नील कैमेरा की तरफ देखते हुए क्यूट सी स्माइल भी कर रहा है। साथ ही इस बॉक्स में 1 नंबर का गुब्ब्बरा भी लगाया हुआ है। काजल के लाडले नील की ये तस्वीर बेहद अडोरेबल दिख रही है।
और पढ़े: Kajal Aggarwal Welcomes Baby Boy Neil In Heartouching Instagram Post. Says, “Postpartum Isn’t Glamorous But It Sure Can Be Beautiful!“
काजल ने बेटे नील की यह प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में भी उसके लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा है और साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बेटे के इंस्टाग्राम हैंडल को भी टैग किया है। आपको बता दे की, काजल ने अपने लाडले बेटे का इंस्टाग्राम अकाउंट भी ओपन किया है, जिसमे अभीतक कुछ भी शेयर नहीं किया गया है।
काजल के बेटे नील के जन्मदिन की इस प्यारी तस्वीर पर कई सेलेब्स के साथ फैन्स ने भी अपनी शुभकामनाएं दी है। हंसिका मोटवानी लिखती है, “हैपी बर्थडे नील, गॉड ब्लेस यू”, तो रकुल प्रीत सिंह लिखती है, “हे भगवान, कितना प्यारा है”, राशि खन्ना लिखती है, “इस क्यूट छोटे मंचकिन को हैपी बर्थडे”, साथ ही नेहा धूपिया ने भी नील को “हैपी बर्थडे” विश किया है।
और पढ़े: Here’s What Kajal Aggarwal And Gautam Kitchlu Have Named Their Baby Boy
काजल अग्रवाल आपने मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही है। बेटे के जन्म के बाद अब वह फिल्मों में वापिस आने के लिए पूरी तरह से तैयार भी है। उसके पास कई फिल्में है। जिसमे कमल हासन की इंडियन 2, अनिल रविपुडी अनटाइटल्ड फिल्म साथ ही एक तमिल और एक हिंदी फिल्म की ऑफर भी काजल के पास है। काजल के फैन्स उसे वापिस बड़े पर्दे पर जल्द ही देखना चाहते है। काजल अग्रवाल के बेटे नील को जन्मदिन के ढेर सारी शुभकामनाएं!