Father’s Day: Kajal Aggarwal, Masaba Gupta और इन सेलेब्स ने अपने पिता को किया खास अंदाज में विश!
सेलेब्स ने ऐसे मनाया फादर्स डे!

Celebs Wish Father’s Day 2023: हर व्यक्ति के जीवन में मां के साथ-साथ पिता की भी अहम भूमिका होती है। जिस तरह एक मां अपने बच्चे की छोटी-छोटी खुशियों का ख्याल रखती है, उसी तरह एक पिता भी। बच्चे के हर शौक को पूरा करने के लिए पिता अपनी जान कुर्बान कर देता है। ऐसे में आज यानी 18 जून को पूरी दुनिया फादर्स डे (Father’s Day) मना रही है और इस खास दिन पर बॉलीवुड सेलेब्स भी अलग-अलग अंदाज में अपने पिता को विश कर रहे हैं। आइए देखते हैं इस दिन इन सेलेब्स ने किस अंदाज में अपने पापा को विश किया है।
इन सेलेब्स ने किया विश
कियारा आडवाणी ने अपने पिता जगदीप आडवाणी और ससुर सुनील मल्होत्रा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर फादर्स डे विश किया है। कियारा ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, उनके दो प्यारे डैड्स को हैप्पी फादर्स डे।
View this post on Instagram
फादर्स डे के मौके पर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट शेयर किया है। उन्होंने क्यूट नोट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ऐसा है पिता का प्यार जिसकी कोई सीमा नहीं है… सभी पिताओं को फादर्स डे की बहुत-बहुत शुभकामनाएं’। जान्हवी ने अपनी दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी बहन खुशी और पिता बोनी कपूर के साथ एक तस्वीर साझा की।
दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Singh) की बेटी रिद्धिमा कपूर ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर अपने पिता के साथ बचपन की तस्वीर शेयर की, साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘हैप्पी फादर्स डे’।
और पढ़े: Father’s Day पर अपने पिता को डेडिकेट करें दिल को छू लेने वाले ये Bollywood गाने, देखें लिस्ट!
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने भी फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया। एक्ट्रेस ने अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कुछ फूल और उनकी तस्वीर रखी नजर आ रही हैं। बता दें, करिश्मा के पिता का निधन 15 अक्टूबर 2012 को हो गया था।
एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने अपने पिता विवियन रिचर्ड्स और स्टेप फादर विवेक मेहरा के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और फादर्स डे विश किया। मसाबा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि इस लकी फादर्स डे को पाने के लिए उन्होंने कुछ सही किया होगा।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने भी फादर्स डे पर अपने पिता विनय अग्रवाल को विश किया है। काजल ने अपने पापा के साथ एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने पिता रणधीर कपूर के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर फादर्स डे विश किया। अपने पोस्ट को शेयर करते हुए करिश्मा ने इसे कैप्शन दिया, हैप्पी फादर्स डे उस आदमी को जिसने उन्हें दया, प्यार और बीच में सब कुछ सिखाया (अच्छे भोजन और महान भोजन के बीच अंतर सहित)।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने पति सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर शेयर कर फादर्स डे विश किया है। इस तस्वीर में करीना और सैफ बेहद कूल नजर आ रहे हैं। उन्होंने सैफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी फादर्स डे गॉर्जियस मैन’।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस प्रनूतन बहल ने फादर्स डे पर अपने पिता मोहनीश बहल को विश किया और एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की। प्रनूतन बहल ने भी पिता को विश करते हुए एक लंबा कैप्शन शेयर किया है। प्रनूतन बहल अपने कैप्शन में लिखती हैं कि, वो कहती थीं कि पापा को परेशान करना बंद करो, तुम मेरे भाई नहीं हो!। आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि, वह अपने पिता के परिवार में आकर खुद को धन्य मानती हैं.. वह अपने पिता को एक शानदार पिता होने के लिए थैंक्स भी लिखती हैं। साथ ही एक्ट्रेस लिखती हैं कि, उन्हें पूरी तरह इंडिपेंडेंट बनाने के लिए शुक्रिया। हैप्पी फादर्स डे Handsumst।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पिता अनिल अरोड़ा का वीडियो शेयर कर उन्हें फादर्स डे विश किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका के पापा डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे हैं।
ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी इस फादर्स डे को बेहद खास अंदाज में विश किया है। ट्विंकल ने अपने पति अक्षय कुमार के साथ एक मनमोहक तस्वीर साझा की और फादर्स डे विश किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया है जिसमें वो अक्षय को मिस्टर के कहती है। ट्विंकल ने अपने कैप्शन के जरिए बताया कि, मिस्टर के से शादी करने की एक वजह यह भी थी कि जब उन्होंने अक्षय को अपने परिवार के साथ व्यवहार करते देखा और यह जानती थीं वह एक अच्छा पिता बनेगे, दूसरी उम्मीद थी कि उसके भविष्य के बच्चों को उनके जीन विरासत में मिले। ट्विंकल आगे लिखती हैं कि पचास के दशक को देखते हुए उनको लगता है लगता है कि उनके बच्चे भाग्यशाली हैं अगर उन्हें उनके आधे जेनेटिक मटेरियल विरासत में मिली है। आगे विश करते हुए ट्विंकल ने लिखा कि, इस शख्स को हैप्पी फादर्स डे जो हमेशा खुद से पहले बच्चों का ख्याल रखता है।
View this post on Instagram
और पढ़े: Need A Fun Father’s Day Idea? Try This DIY Daddy-Daughter Manicure Pedicure Session At Home!
गौरतलब है कि, मदर्स डे की तरह फादर्स डे भी आम आदमी से लेकर खास लोगों के लिए प्यारे दिनों में से एक है। इस दिन को हर कोई बेहद खूबसूरत तरीके से सेलिब्रेट करता है, फिर चाहे वह बॉलीवुड सेलेब्स ही क्यों न हों।
First Published: June 18, 2023 5:24 PM