Kajal Aggarwal के गर्ल गैंग में है Samantha Ruth Prabhu, Tamannaah और Rakul Preet, ऐसी है दोस्ती!

दोस्ती हो तो ऐसी!

Kajal Aggarwal के गर्ल गैंग में है Samantha Ruth Prabhu, Tamannaah और Rakul Preet, ऐसी है दोस्ती!

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी साऊथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) अपना मदरहुड काफी अच्छे से एंजॉय कर रही है। वही इंडस्ट्री में काजल के कई दोस्त है, जो हमेशा उसे प्रेरणा देते रहते है। साऊथ एक्ट्रेसेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu), Lust Stories 2 की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) काजल की बेहद करीबी दोस्त है इसका पता हाल ही में लोगों को लगा। काजल ने इंस्टाग्राम पर अपने चहितों के लिए आस्क मी ए क्वेश्चन (Ask Me A Question) सेशन रखा था, जहां वह अपनी इन सहेलियों की तारीफ़ करते नजर आई।

काजल अग्रवाल अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हमेशा कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती है। काजल ने शेयर किए ये पोस्ट्स उनके फैन्स को काफी पसंद आते है। वही कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर काजल अग्रवाल ने बेहद इंटरेस्टिंग ऐसा Ask Me A Question सेशन रखा था, जहां उनके चहितों ने उन्हें कई तरह तरह के सवाल पूंछे। उसमे सबसे ज्यादा एक फैन के सवाल ने लोगों का ध्यान खिंचा। एक फैन ने काजल को उसकी इंडस्ट्री की सहेलियां तमन्ना भाटिया, सामंथा रुथ प्रभु और रकुल प्रीत सिंह की दोस्ती के बारे में पूछा। इस सवाल का जवाब काजल ने बड़ी शानदार तरीके से दिया। अपने फैन के इस सवाल पर खुश हो कर काजल ने काफी अच्छा रिप्लाय दिया।

और पढ़े: Lust Stories 2 Stars Tamannaah Bhatia, Vijay Varma Reveal If They’ve Ever Had Sex On First Date!

Kajal-Aggarwal-calls-Samantha-Ruth-Prabhu-Tamannaah-bhatia-Rakul-Preet-Singh-self-made

काजल ने खुद के साथ अपनी प्यारी तीनों सहेलियां तमन्ना भाटिया, सामंथा रुथ प्रभु और रकुल प्रीत सिंह के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमे ये चारों स्टार्स हसते हुए दिखाई दे रहे है। इसके साथ ही काजल ने लिखा की, “ये तीनो एक्ट्रेसेस बेहद अच्छी, सेल्फमेड, काम से कमिटेड और शानदार इंसान है।” साथ ही काजल कहती है की, इन तीनों के साथ काफी अच्छी अच्छी यादे है। इसके साथ ही जभी भी उन्हें अपने काम से फुर्सत मिलती है, ये चारों एकदूसरे से मिलने का प्लान बना लेती है, फिर वह चाहे कोई इवेंट हो, काम हो, होटल हो या फिर एयरपोर्ट हो। इन चरों एक्ट्रेसेस की ये यारी दोस्ती का जवाब पढ़कर कई फैन्स बेहद खुश हो गए। आपको बता दे की, सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी दोस्त काजल के इस इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते हुए हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए है। इसके साथ रकुल प्रीत सिंह ने भी काजल के इस स्टोरी को शेयर करते हुए अपना प्यारा रिएक्शन दिया है।

Kajal-Aggarwal-calls-Samantha-Ruth-Prabhu-Tamannaah-bhatia-Rakul-Preet-Singh-self-made

और पढ़े: Samantha Ruth Prabhu Makes A Case For Some Midriff Flossing In A Cut Out Dress

Kajal-Aggarwal-calls-Samantha-Ruth-Prabhu-Tamannaah-bhatia-Rakul-Preet-Singh-self-made

वही बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस अपनी दोस्ती का बेहद स्ट्रांग बॉन्ड निभाती दिखाई देती है, वही बॉलीवुड में भी अपने जान से पहचानी जाने वाली ये साऊथ की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की दोस्ती देख उनके फैन्स खुशी से गदगद हो गए है।

Exclusive: Kajal Aggarwal’s Couple’s Beauty Ritual Involves Pinning Hubby Gautam Down To Do His Skincare!

First Published: July 01, 2023 2:36 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!