‘कच्चा बादाम’ गाने पर डांस का वीडियो शेयर कर रातोंरात मशहूर बन चुकीं सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है। इंटरनेट सेंसेशन बनी अंजलि अरोड़ा ने इस बार भी कुछ ऐसे कर दिया है जिस वजह से वह फिरसे सुर्ख़ियों में छा गयी है। अगर आप इंटरनेट पर देखे तो अंजलि का एक डांस वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे वह फिरसे पैर थिरकाते हुए दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देख नेटिजन्स उसे काफी ट्रोल कर रहे है।
कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में दिखाई दी अंजलि अरोड़ा इस शो के दौरान मुनव्वर फारुकी के साथ अफेयर की बातों से लोगों की चर्चा का विषय बनी थी। इस अदाकारा ने ‘कच्चा बादाम’ इस ट्रेंडिंग गाने पर डांस भी किया था जिसका वीडियो बेहद वाइरल हुआ था। लोग उसके डांस स्टेप पर अपने भी रील्स शेयर कर रहे थे। इस बार फिरसे अंजलि ने सोशल मीडिया पर अपने एक और डांस का वीडियो शेयर किया है जिस वजह से वह फिरसे ख़बरों में छा गयी है।
और पढ़े: ‘Lock Upp’: Sara Khan’s Ex-Husband Ali Merchant Is The New Prisoner In Kangana Ranaut’s Jail. It Smells Like A Tadka Of Drama
अंजलि अरोड़ा ने एक छोटी गुलाबी ड्रेस पहने एक गाने पर डांस किया है। अंजलि कैमरूनियन-अमेरिकन सिंगर लिबियांका फोंजी के हिट ट्रैक ‘पीपल’ पर थिरकती नजर आ रही है। गुलाबी रंग की एक बेहद छोटी ड्रेस पहने, अंजलि अरोड़ा ने इस होम-रिकॉर्डेड वीडियो में ट्रैक के साथ लिप-सिंक भी किया। अंजलि का यह वीडियो काफी वाइरल हो रहा है। फैन्स यह वीडियो देख अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है। यह वीडियो कुछ समय में ही वाइरल हो गया।
अंजलि इंस्टाग्राम पर अपने 12.2 मिलियन फॉलोअर्स के दिलों पर राज करती हैं। हालांकि इस वीडियो को अपलोड करने के बाद कुछ नेटिज़न्स ने उनके एमएमएस विवाद की ओर इशारा करते हुए उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने उसके इस वीडियो पर कमेंट्स देते हुए उसे बुरा-भला भी कहा। कोई उसे ‘पॉर्न स्टार अंजलि अरोड़ा’ कह रहे है, तो कोई कह रहा है की ‘यह नया एमएमएस तो नहीं है’।
और पढ़े: Karanvir Bohra Among 6 Accused Of Duping Woman Of ₹ 1.99 Crores
आपको बता दे की, अंजलि इन ट्रोलर्स पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देती। वह हमेशा ऐसे वीडियो और रील्स शेयर कर लोगों का ध्यान खींचती रहती है।