TMKOC के असित मोदी के खिलाफ जेनिफर मिस्त्री ने पुलिस में दर्ज कराया अपना स्टेटमेंट, जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा!
असित मोदी की बढ़ी मुश्किलें!

टीवी का हिट कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी सुर्खियों में है। दरअसल, शो में रोशन सिंह सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जेनिफर साल 2008 से इस डेली सोप में रोशन कौर सोढ़ी की पत्नी का किरदार निभा रही थीं। वहीं इस शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं। इस दौरान जेनिफर मिस्त्री मुंबई से दूर थीं लेकिन अब एक्ट्रेस मुंबई आ गई हैं और पुलिस के सामने अपना स्टेटमेंट दर्ज करा दिया है।
View this post on Instagram
जेनिफर मिस्त्री ने दर्ज कराया अपना स्टेमेंट
बता दें, इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा से दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता और गुरुचरण सिंह जैसे कलाकारों ने खुद ही अलविदा कह दिया था। शो से निकलने के बाद शैलेश लोढ़ा कई बार असित मोदी पर तंज कसते भी नजर आते रहते हैं। वहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी, प्रोजेक्ट हेड सोहिल रमानी और जतिन बजाज की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। वहीं अब जेनिफर मिस्त्री अपने होम टाउन से मुंबई वापसी कर चुकी है और उन्होंने पवई पुलिस द्वारा उनका बयान दर्ज करने के लिए बुलावा भी आया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया है कि वो मुंबई लौट आई हैं और उन्हें पवई पुलिस ने बुलाया है। जेनिफर ने आगे कहा कि उन्होंने पवई पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराया है। वो कल करीब 12 बजे वहां पहुंची और शाम छह बजे के बाद निकली है। आगे एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने पुलिस को अपना पूरा बयान दे दिया है, अब कानून अपना काम करेगा।
और पढ़े: TMKOC: जेनिफर मिस्त्री के बाद अब मोनिका भदौरिया ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर लगाए चौंकाने वाले आरोप!
View this post on Instagram
जेनिफर मिस्त्री ने यह भी बताया कि पुलिस स्टेशन में उनसे कहा गया है कि अगर किसी चीज की जरूरत होगी तो वह उन्हें जरूर बताएंगे। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के इन आरोपों पर कुछ समय पहले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोडक्शन हाउस ने पलटवार किया था और कहा गया था कि जेनिफर सभी के साथ दुर्व्यवहार करती हैं और सेट पर उनका व्यवहार सही नहीं रहता था। हालांकि इन आरोपों का एक्ट्रेस प्रिया आहूजा, मोनिका भदौरिया और निर्देशक मालव राजदा ने खंडन किया था। एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया आहूजा, मोनिका भदौरिया ने जेनिफर मिस्त्री द्वारा असित मोदी समेत दो लोगों पर लगाए गए आरोपों का समर्थन किया। हालांकि, उन्होंने यौन उत्पीड़न पर कोई टिप्पणी नहीं की।
और पढ़े: TMKOC: कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं जेनिफर मिस्त्री, एक्ट्रेस ने कहा ‘डायरेक्टर के साथ घूमने से…’
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के बाद शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदौरिया और रीटा रिपोर्टर की भूमिका में नजर आईं प्रिया आहूजा ने भी असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। कई सालों से चले आ रहे इस शो में आए दिन कुछ न कुछ सुनने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल द्वारा असित मोदी पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप पर जल्द ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
Image Courtesy: Asit Modi Instagram Fan Page
First Published: May 26, 2023 11:26 AM